अन्य
    Friday, May 3, 2024
    अन्य

      नहीं मनेगा बिहार दिवस, 31 मार्च तक स्कूल,कॉलेज,सिनेमा हॉल,आयोजन आदि बंद

      बिहार में अब तक 60 से अधिक संदिग्धों की जांच हुई है, लेकिन किसी में भी मरीज में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण नहीं मिले हैं। वहीं, बिहार के बॉर्डर इलाकों के साथ ही बोधगया में विशेष नजर रखी जा रही है। क्योंकि वहां विदेशी पर्यटक अधिक आते हैं…”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना वायरस को लेकर अपने आवास पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।

      इस बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन बड़ा फैसला लिया है।

      bihar corona band 1उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीच्यूट, सभी सिनेमा हॉल, जू-पार्क सभी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। लेकिन सीबीएसई की परीक्षाएं जारी रहेंगी। वहीं सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे, ताकि सरकारी दफ्तरों में भीड़ ना हो।

      मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि कोरोना  को देखते हुए बिहार दिवस जो कि 22 मार्च को आयोजित था, वो भी नहीं मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के आयोजन को लेकर नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा।

      किसी भी सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।  मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। स्कूल बंद रहने के दौरान मिड डे मील की राशि बच्चों के परिजनों के खाते में डाल दिए जाएंगे। कोरोना को लेकर सोमवार को बिहार में फिर होगी समीक्षा बैठक।

      इस दौरान राज्य में किसी भी तरह का कल्चरल आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीं सभी स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की सभी छुट्टियां रद कर दी गई हैं। पटना के पीएमसीएच के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। म्यूजियम बंद रहेंगे। जनता के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए जाएंगे।

      मुख्य सचिव ने कहा कि एहतियातन ये कदम उठाए गए हैं, वहीं उन्होंने कहा कि नॉनवेज पर सरकार की तरफ से रोक को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं है। अभी 31 मार्च तक के लिए ये फ़ैसला लिया गया है और सोमवार को फिर इसपर फिर से समीक्षा की जाएगी।

      वहीं, 14 मार्च को पटना में होने वाले ‘बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ के कार्यक्रम को भी बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने रद कर दिया है।

      इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार बिहार में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। इसके साथ ही इसे लेकर क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इसकी भी चर्चा की गई।

       भारत के कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि भी हुई है। मृतक की उम्र 76 साल बताई जा रही है। मृतक सऊदी अरब से भारत लौटा था। वहीं भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है और ये आंकड़ा बढ़कर 75 हो गया है।

      कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक ओर जहां उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है तो वहीं दिल्ली में स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही बिहार सरकार भी इसे लेकर अलर्ट है।  स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि हम ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

      बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि उच्च स्तरीय बैठकों के जरिए लगातार हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा और एयरपोर्ट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को इससे ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है, इसे लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!