अन्य
    Friday, May 3, 2024
    अन्य

      चतरा सांसद सुनील सिंह ने बिधुत प्रबंध निदेशक को लिखा त्राहिमाम पत्र

      mp letterचतरा (अजीत कुमार सिन्हा)। चतरा जिले मे चरमराई विधुत व्यवस्था से नाराज सांसद सुनील सिंह ने झारखण्ड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार को त्राहिमाम पत्र लिखकर चतरा जिले मे विद्युत आपूर्ति में हो रही समस्याओं को दूर करवाने के संबंध मे कहा है कि चतरा संसदीय क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही हैं।

      इस समस्या की विस्तृत जानकारी विद्युत र्कायपालक अभियन्ता ,विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल,चतरा द्वारा अपने पत्रांक 335 दिनांक 04.04.2017 के माध्यम से विद्युत अधीक्षण अभियंता, हजारीबाग को सुझावो के साथ भेजा गया है।

      सांसद ने अनुरोध है कि विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल हजारीबाग को भेजे गये सुझावो पर कार्य करने के निर्देश जारी करते हुये बरही पावर ग्रीड से चतरा जिले को 30 मेगावाट विद्युत आपूर्ति सूचारू रूप से आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करे।

      गौरतलब है कि वर्तमान समय मे बरही पावर ग्रीड से चतरा जिले को 15 से 16 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है जबकि  जिले मे बिजली की खपत न्यूनतम 30 और अधिकतम 50 मेगावाट है।

      सांसद के द्वारा भेजे गये पत्र के साथ विधुत रूट चाट मे कटकमसांडी पवार सब स्टेशन से जिले के पत्थलगड्डा ,गिद्धौर ,रौल (सिमरिया) ,लावालौंग क्षेत्र को 08 मेगावाट बिजली देने की मांग की गई है । वही पदमा हजारीबाग पावर सब स्टेशन से विस्तार किये गये इटखोरी विधुत शक्ति उप केंद्र तक पहुंचने वाली लाइन को बढाकर 08 मेगावाट सीधा बिजली आपूर्ति करने से जिले के मयूरहंड ,इटखोरी व पित्तिज इलाके मे बिजली की समस्या को दूर किया जा सकता है । बरही पावर ग्रीड से जिला मुख्यालय स्थित पवार स्टेशन मे सीधा 14 मेगावाट बिजली देने से जिला मुख्यालय सहित नवनिर्मित पावर सब स्टेशन हंटरगंज ,कुन्दा और प्रतापपुर क्षेत्र मे बिजली की सुचारु रूप से आपूर्ति की जा सकती है ।

      गौरतलब है कि राजीव गांधी विधुतीकरण योजना के तहत जिले के 400 गाँवो को विधुतीकरण कर बिधुत से जोड़ दिया गया है। जबकि इन सभी गाँवों मे इटखोरी स्थित चोरकारी पावर ग्रीड चालु होने के पश्चात 33/11 पावर सब स्टेशन पत्थलगड्डा ,गिद्धौर ,रौल (सिमरिया) ,लावालौंग (लमटा) ,कुन्दा प्रतापपुर ,हंटरगंज प्रखंड को विधुत की आपूर्ति किया जाना था, परन्तु पूर्व के 33 kv लाइन से इन सभी ग्रामीण विधुतीकरण के तहत किये गये गाँवों को जोड़कर जिले के सभी शक्ति उप केंद्रों को अतिभारित कर दिया गया । जिससे चतरा का विधुत आपर्ति सुचारु रूप से नही हो पा रहा है।

      सांसद प्रतिनिधि राकेश झा ने सांसद द्वारा लिखे गये पत्र को सभी मिडिया कार्यालय को भेजकर उक्त आशय की जानकारी दी है ।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!