अन्य
    Friday, May 3, 2024
    अन्य

      कोडरमा घाटी लूटकांड पर्दाफाश की कहानी, एसपी शिवानी तिवारी की जुबानी

      कोडरमा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। विगत 14 अप्रैल की रात्रि करीब साढे नौ बजे कोडरमा घाटी में बागीटांड़ के पास बोलोरो गाड़ी पर सवार अपराधियों द्वारा ओवर टेक कर क्रेटा कार (बीआर01-5713) पर सवार पटना जिला के फुलवारीशरीफ थाना के पेठिया बाजार निवासी राजेश कुमार पिता स्व. योगेन्द्र प्रसाद से कार सहित 1.32 करोड़ नकद, 4.5 किलोग्राम सोना, गाड़ी का कागज, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल फोन आदि लूट लिया गया।

      इस संबंध में कोडरमा कांड संख्या-73/18 दिनांक-15.04.18 धारा-392 भादवि के तहत 4 अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।kodarma sp shibani tiwari

      इस कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अनुसंधान दस्ता (एसआईटी) का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान इस कांड में लूटी गई क्रेटा कार को नवादा जिले के गोविन्दपुर थानान्तर्गत बहियार से लावारिस हालत में बरामद किया गया।

      अनुसंधान के दौरान तकनिकी कोषांग के सहयोग से प्राप्त सूचना एवं सुराग के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु विशेष अनुसंधान दस्ता के सदस्य अलग-अलग टीम बनाकर प्रस्थान किये।

      अनुसंधान के दौरान पटना जिले के खुशरुपुर थानान्तर्गत मोनियमपुर गांव निवासी विवेक कुमार (चालक) उर्फ बिक्कु कुमार उर्फ बिक्कु यादव के घर पर छापामारी की गई तथा उसकी पत्नी खुशबू देवी को दबोचा गया।

      खुशबू देवी ने अपने अपराध स्वीरोक्ति बयान में स्वंय की संलिप्ता स्वीकार करते हुये इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के राज खोले।

      sp kodarma ghati loot kand khulasha siwani tiwariपुलिस गिरफ्त में आये खुशबू देली के स्वीरोक्ति बयान में आये तथ्यों के आधार पर पटना जिले के खुशरुपुर थानान्तर्गत नुरुद्दीनपुर निवासी विवेक कुमार उर्फ बिक्कु यादव के बहनोई उदय यादव उर्फ उदय सिंह के घर में ईंट-गिट्टी के ढेर के नीचे मिट्टी में दबाकर रखा गया सैमसंग कंपनी का जे-07 मॉडल का एक मोबाईल फोन जियो कंपनी का सीम लगा हुआ, 315 बोर का 01 कारतूस, 01 बंद पैकेट, जिसे खोलने पर 100-100 पीस का 2-2 हजार रुपये नोट का 8 बंडल नोट यानि कुल 186 लाख रुपये, एक अन्य बंद पैकेट जिसे खोलने पर 100-100 पीस का 2-2 हजार रुपये नोट का 7 बंडल एवं 2-2 हजार रुपये 74 नोट का 01 बंडल नोट यानि कुल 15.48 लाख रुपये यानि कुल 31.48 लाख रुपये नगद तथा एक अन्य कूट का डिब्बा, जिसे खोलने पर उसमें सोना रखा पाया गया। स्थानीय बाजार में सोनार के दुकान पर वजन कराने पर 3.2 किलोग्राम वजन पाया गया, बरामद किया गया।

      तत्पश्चात बरामद नगद 31.48 लाख, मोबाईल फोन कारतूस तथा 3.2 किलोग्राम सोना को दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष सूची बनाकर जप्त किया गया। उदय सिंह उर्फ उदय यादव अपने घर से फरार पाया गया।

      अनुसंधान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा जिले के नगरनौसा थानान्तर्गत नगरनौसा बाजार से 22 अप्रैल को विवेक कुमार उर्फ बिक्कु कुमार उर्फ विक्कु यादव को दबोचा गया तथा अनुसंधान के दौरान आये तथ्यों के आधार पर पटना जिला के बख्तियारपुर थानान्तर्गत घोश्वरी गांव में छापामारी कर विपिन यादव के घर से इस लूट कांड में मिले हिस्सा के रुपये से खरीदा गया एक नई मोटरसाईकिल (86,000 रुपये मूल्य के) बरामद किया गया तथा उसे जप्त कर बख्तियारपुर थाना परिसर में रखा गया है।

      उपरोक्त कार्रवाई में पटना जिला पुलिस और नालंदा जिला पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है।

      इस अनुसंधान एवं छापामारी में कोडरमा थानाध्यक्ष पुनि आनंद मोहन सिंह, पुअनि कन्हाई सिंह, चंदवारा थानाध्यक्ष पुअनि सोनी प्रताप, सअनि शहनववाज खां, तकनीकी कोषांक के आरक्षी आशुतोष कुमार, फैसल खां, तेजस्वी ओझा, हवलदार राधेश्याम पाण्डेय, आरक्षी सहदेव कुशवाहा, राजकुमार यादव, रमेश कुमार, शंकर राम, इम्तियाज खां शामिल थे।

      इसके आलावे बख्तियारपुर थानाध्यक्ष पुनि एकराम खां, अनि विनय कुमार, रामजी प्रसाद, नगरनौसा थानाध्यक्ष संजय कुमार, खुशरुपुर थानाध्यक्ष मृत्युजंय कुमार का भी सराहनीय सहयोग मिला।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!