अन्य
    Thursday, May 2, 2024
    अन्य

      एएनएम की लापरवाही से गई बच्ची की जान, विधायक ने दिया जाँच का आदेश

      हज़ारीबाग (कुंतलेश)। बरकट्ठा प्रखंड के मानपुर में एक मासूम नवजात बच्ची की मौत से एएनएम की लापरवाही से हो गई। बच्ची की मौत पर उसके परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हैं ।

      मौके पर शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे स्थानीय विधायक सह अध्यक्ष झारखंड राज्य आवास बोर्ड प्रो. जानकी प्रसाद यादव ने बीडीओ , सीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरकट्ठा को अविलंब जाँच कर दोषी पर कारवाई करने को कहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भी त्वरित जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है ।

      माननीय विधायक से मृत डेढ़ माह की नवजात सोनाक्षी के परिजनों ने कहा कि कल दो से ढाई बजे के बीच एएनएम बबीता कुमारी आई और बच्ची को टीका का इंजेक्शन लगाया। हम लोग मना भी किए थे लेकिन, नहीं मानी। उसके बाद बच्ची बेसुध हो गई और उसकी मौत हो गई ।

      ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी उक्त एएनएम पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन हर – बार वह बच जाती है ।

      विधायक  ने परिजनों को आश्वश्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा और वह सरकार से मुआवजा दिलाने का भी प्रयास करेंगे । इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!