अन्य
    Sunday, April 28, 2024
    अन्य

      एस के द्विवेदी होंगे बिहार के नए पुलिस मुखिया

      पटना (जयप्रकाश)। बिहार में पिछले कई दिनों से नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति को लेकर चल रहा  संस्पेंश खत्म हो गया है। बिहार का अगला डीजीपी कौन होगा पर्दा उठ चुका है।

      bihar dgp 1बिहार डीजीपी को लेकर कई नाम उभर रहे थे, लेकिन डीजी ट्रेनिंग एस के द्विवेदी के नाम पर मुहर लग गई है। श्री एस के द्विवेदी यूपी के बुंदेलखंड से आते हैं। इस से पहले बिहार के गया निवासी उतर प्रदेश के डीजीपी बनाए गए थे।

      1984 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर द्विवेदी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के रहने वाले हैं।

      वे अभी वर्तमान में डीजी ट्रेनिंग और केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष हैं। इससे पहले वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

      डीजीपी पद के लिए 1984 बैच के ऑफिसर के.एस. द्विवेदी, एके वर्मा  और रविंद्र कुमार, जबकि 1987 बैच के सुनील कुमार के नामों की चर्चा थी।

      गौरतलब है कि डीजीपी पीके ठाकुर 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

      परंपरा के मुताबिक डीजी और एडीजी रैंक के अफसरों को सेवानिवृत्ति के पूर्व विदाई परेड दी जाती है।

      मंगलवार को डीजीपी के सम्मान में विदाई परेड का आयोजन किया गया है। विदाई परेड बीएमपी-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में हुआ। जहाँ निवर्तमान डीजीपी को विदाई दी गई।

      बिहार के नए डीजीपी दिसम्बर 2019 तक इस पद पर बने रहेंगे ।इनके समक्ष बिहार की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की चुनौती होंगी।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!