23.1 C
New Delhi
Thursday, September 21, 2023
अन्य

    महिला की कटा सर यूं बैग में भरकर घूमते विक्षिप्त को देख फैली सनसनी

    जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब लुपुंगडीह में एक विक्षिप्त अपने बैग में एक महिला की कटा हुआ सर लेकर घूमते देखा गया। उस विक्षिप्त का नाम गिड़डू गोप बताया जा रहा है।

    प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों की मानें तो जब विक्षिप्त गिड़डू गोप की ऐसी जघन्य हरकत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही वह बैग छोड़कर मौके से भाग गया।

    इधर पुलिस विक्षिप्त गिड़डू गोप का सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आशंका है कि विक्षिप्त ने ही महिला की हत्या कर दी है, जिसकी पहचान भी नहीं हो सकी है।

    फिलहाल, सरायकेला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वैसे इस जिले में ऐसी दूसरी वारदात सामने आई है।

    इससे पूर्व सरायकेला थाना क्षेत्र में ही इस तरह की घटना पहले भी घट चुकी है। जहां एक विक्षिप्त एक शिक्षिका का सर काटकर सड़क पर घूमते पाया गया था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!