बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मो. जौहर आजाद ने सोगरा वक्फ स्टेट के मोतवल्ली के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है।
मो. आजाद ने बिहारशरीफ में कचहरी रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सोगरा वक़्फ़ स्टेट के मोतवल्ली एस एम शरफ़ के द्वारा मौजा चिस्तियाना खाता नम्बर 98 प्लैट नम्बर 204, 210, 213, 26, 270 को गैर कानूनी तौर से कुछ भू-माफिया को लीज पर दे दिया गया है, उसके विरोध में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मो. शहाबुद्दीन व मो. अनीस अज़हर से मिली जानकारी सही लगता है कि सोगरा वक़्फ़ स्टेट में काफी अनिमिता है और मोतवल्ली व सोगरा कॉलेज के प्रिन्सिपल की नियुक्ति अवैध है।
मो. आज़ाद ने मोतवल्ली के खिलाफ सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि सोगरा वक़्फ़ अकाउंटेंट का संचालन भी सही तरीके से नहीं हो रहा है। मोतवल्ली मनमानी तौर से सारे फैसले ले रहे हैं। मोतवल्ली आज कई करोड़ एंव कई फ्लैट एंव कई लग्ज़री गाड़ी का मालिक है।
इस मौके पर मो. कलीम खान, मो. इरशाद, मो. अनीस अज़हर, एकबालु ज़फ़र, वकील आदि लोग उपस्थित थे।