एकंगरसराय(नालन्दा)। विधान सभा चुनाव के दौरान जनता के साथ किये गये वादे के अनुरूप क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर तेजी से विकास कार्य हो रहा है। उक्त बातें शनिवार को चकलोदीपुर से चकाकील देवी स्थान तक वनने वाली करीव दो किलोमीटर सड़क का जमीन निरीक्षण करने के क्रम में विधायक चन्द्रसेन प्रसाद ने कही।
श्री प्रसाद ने कहा की विगत विधान सभा चुनाव के दौरान जनता के वीच सड़क,विजली,पेयजल,स्वास्थ्य,शिछा जैसी वुनियादि सुविधा मुहैया कराने का वादा किया था। क्षेत्र के भौगोलिक संरचना को देखते हुये आवागमन की समस्या को प्राथमिकता के तौर पर लिया गया था।
इसी क्रम में क्षेत्र के एक दर्जन सड़कों के निर्माण के लिए प्रकलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना 2016-17 के तहत स्वीकृत सड़क व् राशी इस प्रकार हैः एमआर एकंगर डीह से रामभवन पथ 2 करोड़ 26 लाख, तेल्हाडा से मीना वाजार पथ 3 करोड़ 50 लाख,चकनवादा से तेलिया विगहा पथ 70 लाख,दनियावां महादलित टोला पथ 54 लाख,छज्जूपुर पथ 58 लाख, मुशहरी पथ 54 लाख, स्वीकृति के प्रत्याशा में सड़क चकलोदीपुर से चकाकील देवी स्थान तक पथ 1 करोड़, एकंगर सराय थाना के वगल से खोजाचक गांव होते विजली ऑफिस तक पथ 1 करोड़, सरीफावाद से पहाड़ी तक पथ 82 लाख,हेरथु से खटोलना विगहा पथ 78 लाख, समशान से वडाईचक पथ 91 लाख, एमआर से इसलामपुर राजगीर रोड से हरसेनी पथ 5 करोड़ 40 लाख यानि कुल 18 करोड़ 3 लाख रुपये से लगभग 40 किलो मीटर सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा।
श्री विधायक ने कहा की कई सड़को का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। चकलोदीपुर से चकाकील पथ वन जाने से क्षेत्र के दर्जनों गांवो के लोग लाभान्वित होंगे और प्रखंड मुख्यालय आने जाने के लिए कम दुरी तय करना पड़ेगा। एकंगर सराय से इस पथ से होते हुये नूरसराय, बिहारशरीफ जाने आने में लोगो को काफी सहूलियत होगी।
इस अवसर पर विहार प्रदेश राजद किसान प्रकोष्ठ के महासचिव विनोद यादव, मुखिया रामानुज प्रसाद, संतोष प्रसाद, अनिल कुमार, सचिदानंद प्रसाद, मदन प्रसाद, सीताराम प्रसाद, आसवनी कुमार, अनुज कुमार, अनिल यादव, ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विद्यानंद प्रसाद, सर्वेयर चंद्रभूषण प्रसाद, उपदेश गांधी, शैलेन्द्र कुमार, समेत चकलोदीपुर, चकाकील, महमदपुर, करनगंज, धुरगावं, मथुरा विगहा, भाड़रपोखर गाँव के सैकड़ो लोग मौजूद थे।