एकंगरसराय( नालंदा)। एकंगर सराय वाजार मे लगे करीव आधा दर्जन एटीएम पैसे के आभाव मे कई दिनों से बंद है। जिससे उपभोक्ताओं कॊ काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोष व्याप्त है। उपभोक्ता प्रतिदिन गर्मी के मौसम में दिनों भर पैसे निकासी के लिए एटीएम के चक्कर लगाते घूमते फिरते नजर आते है।
ज्ञात हो कि एकंगर सराय मे एसबीआई के दो ,पीएनबी के दो , तेल्हाडा पीए बी के एक एटीएम लगे है। जो शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। कई एटीएम का शटर गिरा हुया है। कई एटीएम खुले हुये है, जिसमे पैसे कई दिनों से नहीँ है।
पंजाब नेशनल बैक एवं स्टेट बैक के समीप लगा एटीएम में पहले पैसा रहता था लेकिन, इधर कई दिनों से इसमें भी राशि नही रहने के कारण शटर गिरा हुआ है। पूछे जाने पर बैक प्रबंधक पैसे नहीं रहने की रोना रोते है ।
सैंकङो उपभोक्ता प्रतिदिन इस एटीएम से उस एटीएम का चक्कर लगाते-लगाते थकहार रहे है। उपभोक्ता परेशान होकर अन्य जगहो की खाक छान रहे है।
इस सम्बन्ध मे विहार प्रदेश राजद किसान प्रकोष्ठ के महासचिव विनोद यादव ने एटीएम प्रबंधक से पैसे की किल्लत दूर करने की मांग की है।
फोटो-एकंगर सराय में शोभा की वस्तु वन खड़ी ए.टी एम् मशीन।