बिहारशरीफ नगर निगम के किस वार्ड पार्षद उम्मीदवार पर है आपराधिक मुक़दमे दर्ज है और कौन है साफ़ सुथारे प्रत्याशी। इसे बता रहे हैं बिहारशरीफ से हमारे संवाददाता एम फिरदौसी…..
बिहारशरीफ नगर निगम में 46 वार्ड पार्षद के लिए 21 मई को वोट डाले जायेंगे। जिसके लिए 318 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
बिहारशरीफ नगर निगम के इन 46 वार्डों में 21 मई को वोट डाले जायेंगे। जिसके लिए 318 प्रत्याशी मैदान में उतरे है। इन 46 वार्डों में से 21 वार्डों के 35 प्रत्याशियों पर मुक़दमे दर्ज है तथा 25 वार्डों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है।
आम जनता अभी अपने अपने वार्डो के प्रतियाशियों को समझने में लगी है कि कौन उम्मीदवार वार्ड के विकास के लिये बेहतर साबित हो सकता है। क्यूंकि आम लोगों के बीच आज भी सिर्फ विकास का मुद्दा ही अधिक हावी है। लोगों को पेयजल, जल निकासी, पक्की गली आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं से आज भी जूझना पड़ रहा है।
जिला पुलिस-प्रशाशन की ओर जारी जानकारी के मुताबिक वार्ड – 5 से दिनेश पासवान , प्रमोद कुमार, वार्ड 6 से श्रवण कुमार, वार्ड 8 से रविंद्र कुमार वार्ड 9 से दिनेश कुमार, वार्ड 10 से बबिता देवी, वार्ड 14 से जोगेश्वर यादव, वार्ड 18 सेदुर्गा प्रसाद , धनञ्जय कुमार, वार्ड 19 से पिंकी देवी, वार्ड 21 से रामदेव चौधरी, वार्ड 23 से महेंद्र प्रसाद, वार्ड 28 से धनंजय कुमार, संजय कुमार, वार्ड 31 से संतोष कुमार, वार्ड 33 से किशोर पासवान , लालजीत पासवान , सुनील पासवान, वार्ड 35 से धनञ्जय कुमार , विनय कुमार, वार्ड 36 से नरेश प्रसाद, वार्ड 37 से राकेश रौशन , सुरेंद्र प्रसाद, वार्ड 39 से खालिद आलम , मानो , जमील नवी, वार्ड 42 से रंजीत कुमार , राजमेहरा प्रसाद , सुनील मालाकार, वार्ड 43 से मुजाहिद, वार्ड 44 से परमानंद प्रसाद , संजय कुमार वर्मा, वार्ड 45 से अकबर, वकील खान आपराधिक क्षवि वाले प्रतियाशी मैदान बताये जाते हैं।
वार्ड नंबर 1,2,3,4,7,11,12,13,15,16,17,20,22,24,25,26,27,29,30,32,34,38,40 और 46 के सभी प्रतियाशी साफ़ क्षवि के है इनपर कोई भी मुकदमा दर्ज नही है।