बिहारशरीफ नगर निगम के किस वार्ड पार्षद उम्मीदवार पर है आपराधिक मुक़दमे दर्ज है और कौन है साफ़ सुथारे प्रत्याशी। इसे बता रहे हैं बिहारशरीफ से हमारे संवाददाता एम फिरदौसी…..
बिहारशरीफ नगर निगम के इन 46 वार्डों में 21 मई को वोट डाले जायेंगे। जिसके लिए 318 प्रत्याशी मैदान में उतरे है। इन 46 वार्डों में से 21 वार्डों के 35 प्रत्याशियों पर मुक़दमे दर्ज है तथा 25 वार्डों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है।
आम जनता अभी अपने अपने वार्डो के प्रतियाशियों को समझने में लगी है कि कौन उम्मीदवार वार्ड के विकास के लिये बेहतर साबित हो सकता है। क्यूंकि आम लोगों के बीच आज भी सिर्फ विकास का मुद्दा ही अधिक हावी है। लोगों को पेयजल, जल निकासी, पक्की गली आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं से आज भी जूझना पड़ रहा है।
जिला पुलिस-प्रशाशन की ओर जारी जानकारी के मुताबिक वार्ड – 5 से दिनेश पासवान , प्रमोद कुमार, वार्ड 6 से श्रवण कुमार, वार्ड 8 से रविंद्र कुमार वार्ड 9 से दिनेश कुमार, वार्ड 10 से बबिता देवी, वार्ड 14 से जोगेश्वर यादव, वार्ड 18 सेदुर्गा प्रसाद , धनञ्जय कुमार, वार्ड 19 से पिंकी देवी, वार्ड 21 से रामदेव चौधरी, वार्ड 23 से महेंद्र प्रसाद, वार्ड 28 से धनंजय कुमार, संजय कुमार, वार्ड 31 से संतोष कुमार, वार्ड 33 से किशोर पासवान , लालजीत पासवान , सुनील पासवान, वार्ड 35 से धनञ्जय कुमार , विनय कुमार, वार्ड 36 से नरेश प्रसाद, वार्ड 37 से राकेश रौशन , सुरेंद्र प्रसाद, वार्ड 39 से खालिद आलम , मानो , जमील नवी, वार्ड 42 से रंजीत कुमार , राजमेहरा प्रसाद , सुनील मालाकार, वार्ड 43 से मुजाहिद, वार्ड 44 से परमानंद प्रसाद , संजय कुमार वर्मा, वार्ड 45 से अकबर, वकील खान आपराधिक क्षवि वाले प्रतियाशी मैदान बताये जाते हैं।
वार्ड नंबर 1,2,3,4,7,11,12,13,15,16,17,20,22,24,25,26,27,29,30,32,34,38,40 और 46 के सभी प्रतियाशी साफ़ क्षवि के है इनपर कोई भी मुकदमा दर्ज नही है।
Related articles across the web
French president-elect Emmanuel Macron’s victory address BC Election 2017 wrap-up : Just Vote please. Just damn well vote. Macron by 8-10 Points in French Presidential Election Tory Election Fraud Issue Dead New time table for nsf elections released Here are the major events leading up to Comey’s abrupt firing Japan’s Korean community has high hopes for improved bilateral relations after Moon election Find Your Polling Place For Primary Election Day Emmanuel Macron Wins French Election: The End of France Begins EVM row: Election Commission says its all-party meeting will be on May 12