पलामू (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड की पलामू प्रमंडलीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने नवा बाजार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बच्चन कुमार पंकज ₹9000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि नावाबाजार प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरि प्रसाद ठाकुर एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी बच्चन कुमार पंकज दोनों पदाधिकारी बीते 22 अप्रैल को शिकायतकर्ता शिक्षक के विद्यालय का निरीक्षण में गये थे। उस दिन विद्यालय में 20 बच्चे उपस्थित थे। इसे लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गई एवं मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गई।
कहते हैं कि शिकायतकर्ता शिक्षक द्वारा दो बार स्पष्टीकरण का जबाव दिया गया। लेकिन प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी बच्चन कुमार पंकज के द्वारा वादी के बंद किये गये मानदेय पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया गया। उसके बाद बंद किये गये मानदेय की भुगतान के लिए प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा 10,000 रूपये की मांग किया गया।
वहीं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी लगातार पैसे के लिए दबाव बना रहे थे। वहीं शिक्षक रिश्वत देकर काम नहीं करवाना चाहते थे। उसने इस मामले की लिखित शिकायत पलामू एसीबी में कर दी।
उसके बाद पलामू एसीबी में प्रतिनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया और शिकायत को सत्य पाते हुए टीम गठित कर दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में प्राथमिकी अभियुक्त प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी बच्चन कुमार पंकज को शिक्षक से 9,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
- झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार
- शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने
- सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
- नालंदा में तीसरी बार अंबेडकर साहब की प्रतिमा का सर कलम किया
- गेहूं की खरीद को लेकर इन 8 जिला सहकारिता पदाधिकारी पर गिरी गाज