अन्य
    Tuesday, May 7, 2024
    अन्य

      21 आईपीएस अफसरों का तबादला, वीरेंद्र नारायण झा बने पटना डीआईजी

      गृह विभाग द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन में 21 आईपीएस अधिकारियों की सूची है। कुछ आईपीएस अधिकारियों को पद्दोन्नति के कारण तबादला किया गया है।”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार सरकार के गृह विभाग ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले का नोटिफिकेशन जारी किया है।

      जारी सूची के मुताबिक  रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर वीरेंद्र नारायण झा को पुलिस उपमहानिरीक्षक पटना के पद पर बैठाया गया है।

      जमालपुर रेल एसी शंकर झा को डीआईजी निगरानी के पद पर पदास्थापित किया गया है। पुलिस अधीक्षक निगरानी अनवेषण ब्यूरो शिव कुमार झा को डीआईजी आर्थिक अपराध बनाया गया है।

      नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा को डीआईजी विशेष शाखा बनाया गया है। पटना ग्रामीण ललन मोहन प्रसाद को डीआईजी चंपारण बनाया गया है।

      होमगार्ड समादेष्टा शेखर कुमार को डीआईजी कार्मिक बनाया गया है। रेल एसपी पटना जितेंद्र मिश्रा को मुंगेर डीआईजी बनाया गया है।

      शिवहर एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा को एसपी ट्राफिक पटना में पदस्थापित किया गया है। पदास्थापना की प्रतीक्षा में पंकज कुमार राज को एसपी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पटना भेजा गया है।

      राजेंद्र कुमार भील को कमांडेंट होम गार्ड पटना के पद पर तैनात किया गया है।  राज्यपाल के ओएसडी आनंद कुमार को पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया है।

      2014 बैच के आईपीएस कार्तिकेय के शर्मा को एसडीपीओ सीवान के पद से स्थानांतरित कर लक्खीसराय का एसपी बनाया गया है।

      2014 बैच की आईपीएस निधि रानी को एसडीपीओ झंझारपुर के पद से बदलते हुये एससी नवगछिया बनाया गया है। इसी बैच के आईपीएस संतोष कुमार दलसिंह सराय एसडीपीओ के पद से स्थानांतरित करते हुये एसपी शिवहर बनाया गया है।

      आईपीएस दयाशंकर को एसडीपीओ जगदीशपुर के पद से हटाकर एसपी शेखपुरा बनाया गया है।

      लक्खीसराय एसपी अरविंद ठाकुर को बीएमपी में पदास्थापित किया गया है। एसपी अपराध अनुसंधान प्रमोद कुमार मंडल को बीएमपी तीन का कमांडेंट बनाया गया है। 2015 बैच के आईपीएस योगेंद्र कुमार को एसडीपीओ झंझारपुर के पद पर तैनात किया गया है।

      2015 बैच के आईपीएस कामतेश कुमार मिश्रा को एसडीपीओ सीवान के पद पर तैनात किया गया है। इसी बैच के आईपीएस मंजीत कुमार को एसडीपीओ जगदीशपुर बनाया गया है। जबकि सुशील कुमार को एसडीपीओ ईमामगंज बनाया गया है।

      ट्रैफिक एसपी पटना प्रांतोष कुमार दास को बीएमपी आठ का कमांडेट बनाया गया है। समस्तीपुर के एएसपी आमिर जावेद को रेल एसपी जमालपुर बनाया गया है।

      मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को रेल एसपी पटना बनाया गया है। जहानाबाद एएसपी संजय कुमार सिंह को रेल एसपी मुजफ्फरपुर बनाया गया है। राजीव रंजन को एसपी आर्थिक अपराध से बदलकर सीटीएस नाथनगर का प्राचार्य बनाया गया है।

      एएसपी राकेश कुमार सिन्हा को एसपी मद्य निषेध बनाया गया है। पटना के चर्चित एएसपी राकेश कुमार दूबे को राज्यपाल का ओएसडी बनाया गया है।bihar police 4 bihar police 3 bihar police 2

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!