अन्य
    Sunday, May 5, 2024
    अन्य

      हिलसा दरगाह मुहल्ला के इफ्तार में बोेले पप्पु-लालू का दलित प्रेम छलावा

      हिलसा, नालंदा (संवाददाता )। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि 70 साल के बाद लालू यादव को अचानक दलित प्रेम उमड़ रहा है। दूसरी ओर जीतन राम मांझी जैसे नेताओ को अपमानित करने वाले नितीश कुमार भी अचानक दलित प्रेम दिखा रहे हैं।

      स्थानीय दरगाह मुहल्ला में शनिवार की शाम आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत करने आये श्री यादव ने पत्रकारो के बिच उक्त आरोप लगाया।

      उन्होने कहा की राष्ट्रपति चुनाव में विवाद नही होना चाहिये इसके बाबजूद राजीनीति पार्टिया लाभ के लिये अपने सिद्धान्तों से भटक रही है । आय से अधिक सम्पति एव भ्रस्टाचार के आरोपो से बुरी तरह से घिर चुके लालू यादव अपने राजीनीति काल में एक भी दलित का कल्याण नही किया। बिहार की बेटी मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिये उम्मीदवार बनाये जाने के बाद उनको अचानक दलित प्रेम उमड़ गया जबकि भाजपा द्वारा पूर्व में दलित समुदाय के ही राम नाथ कोविन्द को बनाया गया था। लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया।

      श्री यादव ने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि इतना दलित प्रेम है तो उपमुख्यमंत्री पद पर अपने बेटे की जगह किसी दलित को क्यों नही बैठा देते? उन्होने कहा कि मीरा कुमार बहुत गम्भीर एव सम्वेदन सील महिला हैय़  वे बड़े राजनितिक परिवार से आते है । दलित उत्थान में अहम भूमिका रही है।

      उन्होंने कहा की डिप्टी सीएम पद पर बेटे की जगह यदि दलित को बैठा दिया जाय तो मीरा कुमार का समर्थन मैं भी करने को तैयार हूँ। श्री यादव ने कहा की दलितों के हितैसी होने का ढोंग रचने बाले नितीश कुमार जीतन राम मांझी जैसे दलित नेता को अपमानित करने का काम किये है।

      इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेस अध्यक्ष मो एकलाख अहमद अल्पसंख्यक प्रकोश्ठ के अध्यक्ष मो जियालुक हक ,प्रदेश प्रवक्ता इंद्रजीत चक्रवर्ती , जिला अध्यक्ष रविकांत सिन्हा, डॉ विश्वनाथ प्रसाद , मुख्य पार्षद जयंती देवी , मो एहशान खान , सौरव यादव ,मो हिमायु रसीद अंसारी , परवेज आलम , विजय कुमार , ओमप्रकाश राही आदि लोग शामिल थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!