अन्य
    Monday, May 6, 2024
    अन्य

      माननीय न्यायधीशों के बीच यूं बंटे नालंदा के थानों के संज्ञान प्रभार

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। बिहार के नालंदा जिले के विभिन्न थानों के आपराधिक मामलों के संज्ञान लेने का प्रभार न्यायधीशों को नवीन कर्म के अनुसार जज एसके झा के आदेशानुसार वितरित किया गया।

      इस आदेश अनुसार सीजेएम प्रतिभा बिहार, लहेरी, सोहसराय, दीपनगर, राजगीर, हरनौत, नालंदा एवं सिलाव थानों के प्रभारी होंगी।

      bihar sarif nalanda court 1वहीं एसीजेएम प्रथम प्रभाकर झा गिरियक, रहुई, बेन, व पंचम कौशल किशोर, छविलापुर एवं मानपुर थानों के प्रभारी होंगे।

      एसडीजेएम आदित्य पांडेय सारे एवं महिला थानों सहित सात एक्साइज व दहेज अधिनियम तथा अन्य के प्रभारी होंगे।

      जेएम मानवेंद्र मिश्र सेफाली नारायण, आशीष रंजन, विद्यानंद सागर, क्रमश: नूरसराय, ¨बद, सरमेरा, अस्थावां थानों के प्रभारी होंगे।

      हिलसा कोर्ट में भी न्यायधीशों को थानों का प्रभार वितरित किया गया। जिसके अनुसार एसीजेए प्रथम हिलसा, खुदागंज, चंडी, परबलपुर, करायपरसुराय, थरथरी और चिकसौरा थानों के प्रभारी होंगे।

      वहीं एसडीजेएम मुंसफ जेएम शिकंदर पासवान, पुनित तिवारी, रोशन कुमार, क्रमशा एकंगरसराय, नगरनौसा, औंगारी, इस्लामपुर एवं तेल्हाड़ा थानों के प्रभारी होंगे।

      उधर राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार छठ घाटों पर पारा विधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति के लिए जिला प्राधिकार के सचिव मंजूर आलम ने सूची जारी की है।

      जिले के कुल 53 छठ घाटों पर पीएलभी की नियुक्ति की गई है। पूजा के अवसर पर विभिन्न घाटों पर विधिक सहायता एवं प्राधिकार के प्रचार प्रसार हेतु इन्हें प्रतिनियुक्त किया गया है।

      इसके साथ ही सरकार के विभिन्न अंगों से समुचित समन्वय स्थापित करना, छठ घाटों एवं स्वच्छता की देखभाल करना एंव किसी भी गड़बड़ी की सूचना पुलिस को देने का काम उन्हें सौंपा गया है।  

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!