अन्य
    Monday, May 6, 2024
    अन्य

      डिफॉल्टर मिलरों को धान अधिप्राप्ति से दूर रखेंः डीएम

      “प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी इस्लामपुर एवं एकंगर सराय का वेतन बंद करते हुए दोनों को शोकॉज जारी अनुमंडल पदाधिकारियों को मिले कड़े निर्देश”

      बिहार शरीफ (राजीव रंजन)।  धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन सही समय से हो जाए इसके लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी सभी तैयारी सूक्ष्मता से पूरा करें , जिससे कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। किसानों का आधार नंबर लेकर उसे सत्यापित भी कर लें, ताकि वास्तविक किसान ही इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो सके।

      नालंदा के डीएम डॉ त्यागराजन एस एम ने आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में उक्त निदेश देते हुये सीएमआर गोदाम के चयन के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को कहा  कि वह जल्दी इस का चयन करें। अनुमंडल पदाधिकारियों से सीएमआर गोदाम इंस्पेक्शन करते वक़्त उसकी वीडियोग्राफी कराने को भी कहा गया।

      उन्होंने निर्देश दिया के पूर्व के वर्षों में जितने भी डिफॉल्टर मिलर हैं, उन्हें इस वर्ष धान अधिप्राप्ति से दूर रखा जाए । बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी इस्लामपुर एवं एकंगर सराय का वेतन बंद करते हुए उनसे शोकॉज किया गया।

      जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि पीडीएस डीलरों की नियमित जांच हो तथा जिनके द्वारा गडाबड़ी पकड़ा जाए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो। जिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के विरुद्ध शिकायतें अधिक आ रही है, उनके विरुद्ध प्रपत्र का 3 दिन के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

      गोदामों के सहायक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि जहां कहीं भी गड़बड़ी है उसे ठीक कर लें अगर गड़बड़ी पाई गई तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

      बैठक में निदेश दिया गया की पीडीएस के अंतर्गत दिए जाने वाले खाद्यान्न उपभोक्ताओं को समय पर मिले एवं में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता के साथ मिले इसे हर हालत में सुनिश्चित किया जाए। अक्टूबर महीने में अनुमंडल बिहार शरीफ में दो , हिलसा में एक डीलरों का लाइसेंस रद्द किया गया है।

      बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर उराव, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार लाल ज्योति नाथ शाहदेव सृष्टि राज सिन्हा कॉपरेटिव बैंकके जिला प्रबन्धक विजय कुमार सिंह समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

      राजगीर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा

      राजगीर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने अपने कार्यालय कक्ष में करते हुये सभी नोडल पदाधिकारियों से कहा कि वह अब मिशन मोड में तैयारी में लग जाएं एवं इस महोत्सव को भव्य बनाने के लिए छोटी से छोटी तैयारी समय पर पूरा कर ले।

      जिलाधिकारी ने कहा कि इस महोत्सव में अधिकाधिक देसी एवं विदेशी पर्यटकों की भागीदारी हो इसलिए प्रचार प्रसार पर विशेष जोर दिया जाए।

      बैठक में ग्राम श्री मेला एवं विभिन्न विभाग द्वारा लगाए जाने वाले स्टालो पर विशेष चर्चा की गई । विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी सही तरीके से आयोजित कराने पर विचार विमर्श किया गया।

      इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुब्रत कुमार सेन ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ वरीय उपसमाहर्ता सुबोध कुमार सिंह,  बृजेश कुमार,  प्रमोद कुमार,  रामबाबू,  रविंद्र राम,  सिविल सर्जन सुबोध कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल पांडेय, डीपीआरओ लालबाबू व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!