जरा देखिएदेशबिग ब्रेकिंगबिहार

सीएम नीतीश के नालंदा में उपद्रवियों का राज, संविधान निर्माता की प्रतिमा का सिर काटा

बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में असमाजिक तत्वों का राज है। उनके शासनिक नुमाइंदें सिर्फ नौकरी कर रहे हैं। उन्हें समाज में अमन चैन बहाल रखने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखती है।

The rule of miscreants in CM Nitishs Nalanda the statue of the framer of the constitution beheaded 3तभी तो उपद्रवियों का तांडव दूसरी रात भी जारी रहा और भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा का सिर कलम कर दिया और कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

खबरों के मुताबिक इसलामपुर प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव संपन्न होते ही असमाजिक तत्व उपद्रव मचा रहे हैं और पुलिस-प्रसाशन के नुमाइंदे महज खानापूर्ति करने में जुटे हैं।

इसी का नतीजा है कि इसलामपुर थाना के वरडीह गाँव में बीते दिन असमाजिक तत्वों ने जहाँ संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा स्थान की चहरदीवारी तोड़ी गई थी, वहीं बीती रात उनके प्रतिमा का सिर कलम कर दिया गया और बाबा साहेब की संविधान की शपथ खाने वाले सरकारी अमला हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

The rule of miscreants in CM Nitishs Nalanda the statue of the framer of the constitution beheaded 1ग्रमीणों के अनुसार वरडीह गांव में एक बरगद के पेड़ के नीचे चबूतरापर कुछ वर्ष पहले सरकारी जमीन में लोगों के द्वारा डा. भीम रॉव अम्वेदकर साहब की आदमकद प्रतिमा स्थापित किया गया था। इसके आस पास अन्य देवताओं की प्रतिमा भी स्थापित इस स्थल के चारो ओर ईंट से  पक्की घेराबंदी कर दी गई थी।

ग्रामीणों के अनुसार बीते परसों रात असमाजिक तत्वों ने पहले उस घेराबंदी को तोड़ दिया। उसके बाद बीती रात संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा को भी तोड़ दिया। उनकी प्रतिमा का सर कलम कर दिया गया।

इस घटना के बाद लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है। वहीं, पुलिस-प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि सिर्फ खानापूर्ति करने में जुटे हैं। यह मामला कभी भी विस्फोटक रुप ले सकता है।

 

पुलिस टीम और मुखिया समर्थकों में मुठभेढ़, 4 को गोली लगी, 1 की मौत, थानेदार का सिर फटा, इंस्पेक्टर गंभीर

कोलकाता में सजायाफ्ता 9 आतंकियों की पटना स्पेशल कोर्ट में पेशी, NIA ने माँगी रिमांड

औरंगाबाद में यूं फेंका मिला फुलवारीशरीफ से चोरी ATM का खाली बक्सा, 21 लाख रुपए गायब

ADJ उत्तम आनंद मौत मामले में CBI की चार्जशीट पर HC हुआ नाराज

9 नवंबर को पद्मश्री से विभूषित होंगी छुटनी महतो, जानें कौन हैं झारखंड की यह शान

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button