एक्सपर्ट मीडिया न्यूज (खेल डेस्क)। भारत ने दूसरी बार T20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। भारत की इस ऐतिहासिक जीत से हर भारतीय गौरवान्वित है।
इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है। 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार टी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीती। मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों ने भारत की जीत का जश्न मनाया।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम की सराहना की है और उन्हें जीत की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो संदेश पोस्ट कर कहा कि हमें भारतीय टीम पर गर्व है। उन्होंने लिखा, “चैंपियंस! हमारी टीम स्टाइल में टी20 वर्ल्ड कप घर लेकर आई! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। यह मैच ऐतिहासिक था।”
- 19 जुलाई से 21 जुलाई तक होगी BPSC TRE-3.0 की पुनर्परीक्षा, जानें विषयवार सारणी
- हर प्रेमी के दिल की आवाज है सुदर्शन की रचना- ‘उसकी खुशबू से भीगे खत’
- EOU’s big disclosure: संजीव मुखिया ने ही कराया सिपाही बहाली का पेपर लीक, होगी गिरफ्तारी
- New order of Bihar Education Department: अब शिक्षकों को हर साल छह दिन का आवासीय प्रशिक्षण अनिवार्य
- NEET paper leak case: हजारीबाग में टोटो पर लादकर बैंक भेजा था नीट प्रश्नपत्र का बंडल