यह स्तंभ बिहार के वैशाली शहर में स्थित है।
इस अशोक स्तंभ के शीर्ष पर केवल एक ही शेर है।
इस स्तंभ के समीप एक बौद्ध मठ भी है।
वैशाली का यह स्तंभ अशोक के अन्य दूसरे स्तम्भों से बिलकुल अलग है।
इस स्तंभ के शीर्ष के शेर का मुंह उत्तर दिशा की ओर है।
इस दिशा में तथागत बुद्ध ने अपनी अंतिम यात्रा की थी।
यह १८.३ मीटर ऊँचा लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है।
इस स्तंभ के बगल में ईंट का बना एक स्तूप और एक तालाब है।
इस तालाब को रामकुंड के नाम से जाना जाता है।