Home बिग ब्रेकिंग बिहार: चूहे से बचाओ! पहले दारु, फिर बांध, अब NMCH में मरीज़...

बिहार: चूहे से बचाओ! पहले दारु, फिर बांध, अब NMCH में मरीज़ की आंख ले भागा

Bihar Save us from rats! First liquor, then tying, now it ran away with the eye of a patient in NMCH
Bihar: Save us from rats! First liquor, then tying, now it ran away with the eye of a patient in NMCH

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद उसकी आंख गायब होने का आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया, जब गोली लगने से घायल 22 वर्षीय युवक फंटूश कुमार की मौत के बाद उसके परिजन शनिवार सुबह उसके शव के पास पहुंचे और पाया कि उसकी बांयी आंख गायब थी। इस घटना ने अस्पताल में अफरातफरी मचा दी और इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मामला क्या है? दरअसल, फंटूश कुमार को 14 नवंबर को नालंदा जिले के हुड़ारी गांव में एक आपसी विवाद के दौरान गोली मारी गई थी। गंभीर रूप से घायल फंटूश को पहले अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर उसे बेहतर इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) रेफर कर दिया गया।

शुक्रवार रात करीब 9 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को छोड़कर बाहर इंतजार कर रहे थे और शनिवार सुबह 5 बजे जब वे फिर से शव देखने पहुंचे तो उसकी बाईं आंख गायब थी।

चूहों पर शक? अस्पताल प्रशासन ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हो सकता है चूहों ने मरीज की आंख कुतर दी हो। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है।

वहीं, परिजनों का आरोप है कि यह एक साजिश के तहत किया गया है और सुरक्षा में भारी चूक हुई है। उनका कहना है कि ICU जैसी संवेदनशील जगह में अगर मरीज की आंख सुरक्षित नहीं है तो आम जनता को कैसे भरोसा होगा।

पुलिस की जांच और परिजनों का गुस्साः इस घटना के बाद अस्पताल में भारी हंगामा हुआ। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। फिलहाल परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा है और वे इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। फंटूश के परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और इस घटना को गंभीर साजिश बताया है।

अस्पताल की सफाईः अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि ICU के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। अब तक के फुटेज में रात 1 बजे तक परिजन आ-जा रहे थे। इसके बाद के फुटेज की जांच चल रही है कि कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि चूहों के कुतरने का मामला हो सकता है। लेकिन जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

बिहार में चूहों के अजीबोगरीब कारनामेः बिहार में चूहों द्वारा की गई घटनाएं पहले भी चर्चा में रही हैं। कभी चूहों द्वारा थाने में रखी शराब पी जाने की खबरें आती हैं तो कभी बांध को कुतर कर उसे कमजोर करने की।

अब एक अस्पताल में मरीज की आंख गायब होने की घटना ने एक बार फिर से चूहों के कारनामों को सुर्खियों में ला दिया है। यह घटना न केवल अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की हालत पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

क्या यह महज एक दुर्घटना है या इसके पीछे कुछ और सच्चाई छिपी है? यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। लेकिन इस घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version