Home खेल-कूद रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक ने बिहार को आठ विकेट से हराया, गनी का...

रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक ने बिहार को आठ विकेट से हराया, गनी का शतक हुआ बेकार

Ranji Trophy: Karnataka beat Bihar by eight wickets, Ghani's century went in vain
Ranji Trophy: Karnataka beat Bihar by eight wickets, Ghani's century went in vain

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पटना मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में कर्नाटक ने बिहार को आठ विकेट से मात दी। कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बिहार को बल्लेबाजी का न्योता दिया, जहां बिहार की टीम पहली पारी में महज 143 रन पर ढेर हो गई।

इसके जवाब में कर्नाटक ने सात विकेट पर 287 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी, जिससे उन्हें 144 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। दूसरी पारी में बिहार के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की, जिसमें सकिबुल गनी के 130 रनों की शानदार शतकीय पारी शामिल रही, लेकिन टीम 212 रन पर सिमट गई।

बिहार को हार से सकिबुल गनी का शतक भी नहीं बचा सकाः दूसरी पारी में बिहार के युवा बल्लेबाज सकिबुल गनी ने संघर्षपूर्ण शतक जड़ा, जिसमें 15 चौके और चार छक्के शामिल रहे। गनी ने 130 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज कर्नाटक के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।

वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए, वहीं श्रमण निग्रोध, वीर प्रताप सिंह और अनुज राज खाता भी नहीं खोल सके। टीम के अन्य प्रमुख बल्लेबाज, बाबुल कुमार ने 44 रन और जितिन ने 15 रन का योगदान दिया। कर्नाटक की ओर से श्रेयश गोपाल ने 4, वी. वैशाख ने 3 विकेट चटकाए, जबकि मोहसिन खान, विद्याधर पाटिल और कौशिक वी. को 1-1 विकेट मिला।

कर्नाटक ने 69 रन का लक्ष्य 10.1 ओवर में हासिल कियाः 69 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक ने 10.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल 9 रन और सरमन आर 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नितिन जोसे (28) और अभिनव मनोहर (17) नाबाद लौटे। बिहार की ओर से अनुज और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया।

हिमांशु ने ली हैट्रिक, गनी को मिला मैन ऑफ द मैचः बिहार के गेंदबाज हिमांशु सिंह ने अपनी हैट्रिक पूरी की, उन्होंने पहली पारी में कर्नाटक के आखिरी दो विकेट लगातार गेंदों पर लिए और दूसरी पारी में पहली गेंद पर विकेट झटककर हैट्रिक का कारनामा किया। बिहार की ओर से शानदार शतक जड़ने वाले सकिबुल गनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

कर्नाटक के खिलाड़ियों ने चखा लिट्टी-चोखा का स्वादः कर्नाटक के खिलाड़ियों के लिए स्थानीय भोज में लिट्टी-चोखा परोसा गया, जिसे सभी खिलाड़ियों ने बेहद पसंद किया।

कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने स्थानीय लोगों के आतिथ्य का आभार जताते हुए कहा कि “पटना में मैच खेलने का अनुभव घर जैसा लगा।” मयंक ने बिहार के सकिबुल गनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें गहरा टैलेंट है और वो भविष्य में काफी आगे तक जा सकते हैं।

मध्य प्रदेश से होगा बिहार का अगला मुकाबलाः बिहार अब 6 नवंबर को मोइनुल हक स्टेडियम में मध्य प्रदेश से अगला मुकाबला खेलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version