Home झारखंड कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस पलटी, 7 की मौत, 12...

कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस पलटी, 7 की मौत, 12 जख्मी

Vaishali bus going from Kolkata to Patna overturned, 7 dead, 12 injured
Vaishali bus going from Kolkata to Patna overturned, 7 dead, 12 injured

हजारीबाग (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड के हजारीबाग जिला के गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरकट्ठा में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कोलकाता से पटना जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 12 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का मुख्य कारण बस की तेज रफ्तार और ड्राइवर को आई झपकी बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैशाली नामक यह बस बहुत तेज गति से चल रही थी और अचानक सामने आए एक गड्ढे को बचाने की कोशिश में पलट गई। बस पलटने के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से दबे हुए यात्रियों के शवों को दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया। हादसे के तुरंत बाद गोरहर थाना पुलिस को सूचित किया गया, जिसने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 5 यात्री पटना के थे और अधिकांश महिलाएं थीं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और कुछ गंभीर रूप से घायलों को रांची रेफर किया गया है। फिलहाल 3 मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क को वन वे किया गया है और सिक्स लेन निर्माण कार्य के चलते कई स्थानों पर सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बताया जा रहा है कि खराब सड़क और तेज रफ्तार के कारण यह बड़ा हादसा हुआ।

हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पुलिस ने बस चालक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version