दरभंगा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में दरभंगा एम्स शिलान्यास समारोह के दौरान फिर एक रोचक और अप्रत्याशित घटना देखने को मिली, जब बिहार के मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की।
यह दृश्य समारोह के अंतर्गत तब हुआ, जब सीएम नीतीश कुमार अपना संबोधन समाप्त करके मंच से वापस अपनी सीट की ओर जा रहे थे, वे पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की। लेकिन पीएम मोदी ने फौरन उन्हें इस कदम से रोक दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां लोग दोनों नेताओं के इस क्षण पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस अप्रत्याशित घटना ने समारोह की गहन चर्चा में एक हल्का और असामान्य मोड़ ला दिया है।
क्योंकि उस समय पीएम मोदी के चेहरे पर हल्की मुस्कान और आश्चर्य का भाव था। जब उन्होंने नीतीश कुमार को ऐसा करने से रोका। दर्शकों और समारोह में उपस्थित नेताओं ने भी इस पल को ध्यान से देखा और इस पर आश्चर्य जताया।
- मजदूरी की जगह मिलता था जहरीली दारू, मौत के बाद मचा हंगामा
- बोकारो में दिवाली जश्न के बीच दहशत, पटाखे की 66 दुकानें जलकर राख
- पटना जंक्शन पर CRPF जवान ने सिपाही पत्नी को आशिक संग देख किया बवाल
- Bihar Land Survey: स्व-घोषणा आवेदन का सर्वर एरर जारी, रैयत हलकान
- रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक ने बिहार को आठ विकेट से हराया, गनी का शतक हुआ बेकार