देशपर्यटनबिहारबोलती तस्वीरें

यूं तिरंगा बन फिजां में लहराया नालंदा खंडहर, झलक देखने उमड़ी भीड़

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। आज समूचे देश में 100 करोड़ की आबादी को कोविड वैक्सीन लग जाने की खुशी में के 100 विश्व धरोहरों को विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे प्रकाश से सजाया गया है।

Nalanda ruins also bathed with bright light with 100 world heritage 1उन्ही धरोहरों में एक प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष यानि नालंदा खंडहर को भी अद्भुत प्रकाश पुंज से नए स्वारुप में संवारा गया है। जो देखने में बिल्कुल लहराता तिरंगा स्वरुप प्रतीत हो रहा है।

भारतीय पुरातत्व एवं संर्वेक्षण विभाग द्वारा नालंदा खंडहर को दिए गए इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। क्योंकि सदियों का यह खंडहर पहली बार अपने रंगबिरंगी स्वरुप से लोगों की आँखें चकाचौंध कर रहा है।

 

अब फुर्र से पहुंच जाएंगे पटना से वाराणसी, जल्द पूरा होगा यह हाईवे
वेरी गुडः रात अंधेरे घर में घुसकर थानेदार करने लगा महिला संग छेड़खानी तो बेटी ने वीडियो बना किया वायरल
पुलिस हवलदार का शराबी बेटा निकला इंटरनेशनल बाइक चोर सरगना
सीएम ने संभाली गंगा उद्वह योजना की कमान, नालंदा समेत 3 जिलों में कार्य प्रगति का लिया जायजा
पेंडुल पॉल्टिक्स सिंबल बने पप्पु के चक्कर में कांग्रेस में गायब हुईं उनकी पत्नी रंजीता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker