लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए भारत सरकार के एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी को तलब किया है।
कोर्ट ने रोहतगी से सवाल किया है कि योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य सांसद और सीएम-डिप्टी सीएम एक साथ कैसे रह सकते हैं।
अदालत ने यह आदेश समाजसेवी संजय शर्मा की याचिका पर दिया है। शर्मा ने अपनी याचिका में कहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर सांसद भी वेतन और अन्य सुविधाएं ले रहे हैं।
इसलिए वे उत्तर प्रदेश में पद पर नहीं रह सकते। मामले की अगली सुनवाई 24 मई को होगी।
संजय शर्मा ने अपनी याचिका में संसद (अयोग्यता का निवारण) अधिनियम 1959 के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा है कि इन प्रावधानों के तहत कोई भी एक व्यक्ति लाभ के दो पदों पर नहीं रह सकता है।
इन प्रावधानों के तहत संजय शर्मा ने योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य की नियुक्ति को रद्द करने की मांग की है।
इन दोनों नेताओं ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर सीट से सांसद हैं
Related articles across the web
Corbett book tour may lead to launch of gubernatorial campaign Chelsea vs Middlesbrough, Premier League: live score updates and team news Vin Diesel Makes Heartfelt Tribute to Paul Walker at MTV Movie & TV Awards Suntory to open Top League title defense against Canon Could US F-35s and special operations stop a Russian invasion of the Baltics? Ukraine Bans Steven Seagal for Five Years Over ‘National Security’ ‘Irreplaceable’ plant specimens destroyed by customs officials with no chill Ogunbodede Emerges As New Vice-Chancellor Of OAU GE’s small robots could solve big problems inspecting gas turbines Four Wisconsin public schools block social media apps as part of study