पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क )। बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर अनुमंडल अंतर्गत समाहरणालय परिसर अवस्थित एसपी दफ्तर में भीषण आग लग गई है।
इस आगलगी में भारी नुकसान होने आशंका है। दफ्तर में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर, पंखें आदि समेत ढेर सारे महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए हैं।
खबरों के मुताबिक इसघटना के बाद एसपी कार्यालय में अफरा-तफरी मच गया है। आनन-फानन में पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी और जिला पुलिस के जवानों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
दमकल की कई छोटी और बड़ी गाड़ियों को आग पर काबू पाने में लगाया गया है। बताया जा रहा है कि पटना से बह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं।
बताया जाता है कि एसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में आग लगी है। हिंदी शाखा में आग लगने के कारण काफी धुआं निकलने लगा। जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए उसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड के दमकल बुलाया गया।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसपर काबू पाने के लिए मौके पर तीन दमकल गाड़ियां बुलाई गई। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान एसपी कार्यालय की हिंदी शाखा में रखें के महत्वपूर्ण दस्तावेज लैपटॉप, कंप्यूटर और पंखे जलकर राख हो गए।
-
बिहार के इस चोर ने समूचे देश में मचा दी शोर, जाने उसके हैरतअंगेज आलीशान कारनामे
-
बिहार पुलिस महकमा में बड़ा फेरबदल, 22 IPS और 150 DSP-SDPO हुए इधर-उधर
-
AM कॉलेज के बोर्ड से उर्दू में लिखे नाम को हटाने पर बोले पूर्व आईपीएस- ‘संघ की गोद में बैठे गए प्राचार्य’
-
गजब ! थानेदार ने अनुसंधान पूर्ण होने के एक माह पहले ही कर दी आरोप-पत्र दाखिल,कोर्ट ने लिया कड़ा संज्ञान, जाने बड़ा रोचक मामला