सोशल मीडियादेशबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीति

BPSC पेपर लीकः एडमिट कार्ड में ही था प्रश्नोत्तर, प्रशासन पर आला मंत्री का दबाव -तेजस्वी यादव

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक परीक्षा में पेपर लीक मामले में ट्वीटर X पर अपनी पोस्ट में कड़ा तंज कसा है।

उन्होंने अपनी ताजा पोस्ट में लिखा है कि “हमारे 17 महीनों का सुनहरा कार्यकाल जिसमें पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से युवाओं को 4 लाख से अधिक नौकरियां दी गयी, वह बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का स्वर्णिम काल था”।

उन्होंने आगे लिखा है कि “अब नीतीश-भाजपा सरकार ने डेढ़ महीने में ही 17 साल के पुराने कारनामों को दोहराते हुए नक़ल माफिया को इतना प्रोत्साहन दे दिया कि BPSC शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में प्रतियोगी परीक्षाओं के विश्व इतिहास में प्रथम बार एडमिट कार्ड में ही प्रश्नोत्तर बतायी जा रही है”।

उन्होंने आगे सबालिया लहजे में लिखा है कि “और तो और पेपर लीक कराने वाले नकल माफिया को बचाने के लिए इनके वरिष्ठ मंत्री प्रशासन पर दबाव बना रहे है। पुलिस को फोन कर रहे मंत्रियों का नाम- बूझों तो जाने?”

 

Top ministers are pressurizing to save paper leak mafia Tejashwi Yadav 2

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker