देशबिग ब्रेकिंगबिहार

बिहार अग्निपथ: जहानाबाद में पेट्रोल पंप में लगायी आग, बस और ट्रक को फूंका

गया (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। अग्निपथ योजना को लेकर आज बुलाया गया बिहार बंद का असर बिहार में शनिवार सुबह से ही देखा जा रहा है।

Bihar Agneepath Petrol pump set on fire bus and truck set on fire in Jehanabad 2जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी में पटना–गया सड़क मार्ग के रेलवे गुमटी के पास प्रदर्शनकारी छात्रों ने थाने के बाहर खड़ी एक बस में आग लगा दी।

इसके अलावा उपद्रवियों ने एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद प्रदर्शकारी छात्रों ने ओपी से कुछ दूर स्थित एक पेट्रोल पंप को भी आग लगा दी।

घटना की सूचना मिलते ही जहानाबाद के डीएम और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे हैं किसी तरह हालात को काबू में लिया गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया है।

इस पत्थरबाजी में आरोपी के प्रभारी धीरज कुमार घायल हो गए हैं। पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी है।

कैमूर और रोहतास जिले में भी प्रदर्शनकारी एनएच पर उतरे हैं, लेकिन अब तक यहां से कोई अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है। सभी जिलों के डीएम और एसपी छात्रों से शांति बरतने की अपील कर रहे हैं।Bihar Agneepath Petrol pump set on fire bus and truck set on fire in Jehanabad 1

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button