देशबिग ब्रेकिंग

2.5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ ACB  के हत्थे चढ़ा रेंजर, 99 लाख रुपए भी बरामद

जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया नेयूज नेटवर्क)। झारखंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पश्चिम सिंहभूम में तैनात एक रेंजर को घूस लेते हुये गिरफ्तार किया है।

Ranger caught red handed ACB taking bribe of Rs 2.5 thousand Rs 99 lakh also recovered 1टीम ने रेंजर के घर से नकद 99 लाख रुपये भी बरामद किये हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे टीम रेंजर को लेकर चाईबासा से निकल गयी है।

रेंजर विजय कुमार मनोहरपुर में पदस्थापित थे। उन्हें आनंदपुर के पोड़ाहाट, मनोहरपुर कोयना और चक्रधरपुर के सोंगरा रेंज की जिम्मेदारी मिली थी।

बताया गया है कि विजय कुमार वन क्षेत्र में काम करने के एवज में घूस ले रहे थे। उसी दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें घूस लेते रंगे हाथों धर-दबोचा। उनके पास से घूस की ढ़ाई हजार रुपये की रकम बरामद की गई।

उसके बाद टीम ने उनके घर में जब छापेमारी की तो 99 लाख रुपये कैश देखकर टीम के सदस्य भी भौचक्क रह गये। आगे रेंजर से पूछताछ के बाद एसीबी पूरे मामले के विस्तृत खुलासे की बात कह रही है।

पूर्व खेल मंत्री-कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की के आवास पर सीबीआई की छापामारी

नालंदाः मंत्री श्रवण कुमार के संरक्षण में अवैध खनन, जेसीबी समेत आधा दर्जन ट्रैक्टर जप्त

बिहारः जहानाबाद में पशु व्यवसायी की ईंट-पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या

औरंगाबादः जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

करणी सेना-गुर्जर महासभा के विरोध-मांग के बीच फंसा अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ फिल्म

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button