जरा देखिएदेशबिग ब्रेकिंगबिहार

पुलिस वाहन ने साइकिल सवार छात्र को रौंदा,अनाड़ी सिपाही चालक जख्मी, छात्र गंभीर

बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। नालंदा जिले के इसलामपुर थाना क्षेत्र में आज तड़के करीब 8 बजे सुबह पुलिस वाहन ने इसलामपुर-मुरगांव पथ पर अतासराय गांव के पास एक छात्र को रौंदते हुए पलट गई। जिससे पुलिस वाहन चला रहे नौसिखिया सिपाही और छात्र दोनों जख्मी हो गए। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

While trampling a cyclist student the police vehicle of Islampur police station overturned condition critical 2जख्मी छात्र भिनक बिगहा गांव निवासी मनोज चौधरी का पुत्र विजय कुमार बताया जा रहा है, जो भगवानपुर गांव से इसलामपुर नगर ट्यूशन पढ़ने साइकिल से आ रहा था। उसे गंभीर हालत में एक नीजि क्लीनिक में ले जाया गया, जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसलामपुर थाना की पुलिस वाहन काफी अनियंत्रित ढंग से चलाई जा रही थी। देखने से प्रतीत हो रहा था कि कोई युवक उस वाहन को चलाना सीख रहा हो।

While trampling a cyclist student the police vehicle of Islampur police station overturned condition critical 1इसी बीच अतासराय गाँव के पास स्कूल पढ़ने जा रहे छात्र को अपनी चपेट में लिया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया।

इस दौरान अनियंत्रित पुलिस वाहन भी पलट गयी, जिससे उस नौसिखिए चालक को भी चोटें आई है। आनन-फानन में जख्मी छात्र और चालक को इलाज के लिए स्थानीय नीजि अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुघर्टनाग्रस्त इसलामपुर थाना की वाहन पर हादसा के समय कोई पुलिसकर्मी सवार नहीं था। पुलिस वाहन पूरे सड़क पर लहरिया स्टाइल में चल रहा था। चालक बिल्कुल नौसिखिया दिख रहा था। वह थाना की पुलिस वाहन को कहाँ और किस मंशा से ले जा रहा था, इस पर पुलिस अफसरों ने चुप्पी साध ली है।While trampling a cyclist student the police vehicle of Islampur police station overturned condition critical 2 1

Related Articles

Back to top button
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once