एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। राजधानी पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पास तेज रफ्तार बस सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को पीएमसीएच और एनएमसीएच भेजा गया है।
हादसे का शिकार हुई बस पटना से रोसड़ा जा रही थी। मिठनपुरा बस स्टैंड से खुलने के बाद ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से चला रहा था।
गांधी सेतु से पहले धनुकी मोड़ पर ड्राइवर बस पर कंट्रोल नहीं रख पाया और बस पलट गई। बस ने तीन बार पलटी मारी और करीब 20 फिट गहरी खाई में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की गति तेज थी और वह कई बार पलटी खाते हुए गहरी खाई में जा गिरी। बस पहले बिजली की पोल से टकरायी, जिससे पोल में लगे तार भी टूट गए। पोल गिर गया।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार की बस पलटने की बात बताई जा रही है।