इस हादसे के बाद डीएम सहित कई अफसर मौके पर पहुंच हुए हैं। स्कूल पहुंचे परिजनों को बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। डीएम ने कहा कि स्कूल बिल्डिंग की ऑडिट कर कार्रवाई की जाएगी।
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया शहर से एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। शहर के एक निजी स्कूल की छत ढह गई है, जिससे एक छात्र की मौत हो गई और दर्जनों बच्चों के घायल होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह की है। क्रिश्चियन क्वार्टर स्थित निजी स्कूल में यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल में कक्षाएं चल रही थी। उसी दौरान एक क्लास रूम की छत गिर गई ,जिससे एक छात्र की मौत हो गई। इस हादसे में दर्जनों अन्य छात्र घायल हो गए।
हादसे में घायल तीन छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी और सदर एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे।