अगर आपको विश्वास न हो तो इसकी एक ताजा बानगी प्रखंड के रामपुर पंचायत के बोधीबिगहा गांव में जारी पइन खुदाई के कार्य को लीजिये। यहां महाखुन्धी खंधा में पईन उड़ाही यानी पईन खुदाई का काम किया जा रहा है। लेकिन भ्रष्टाचार के कीड़े न जाने किसकी निगरानी में घास छिलाई करवाने में लगे हैं।
सच पुछिये तो प्रखंड के अफसरों, पंचायत प्रतनिधियों व उनके लगुए-भगुए मनरेगा के जनोपयोगी पैसा हड़पने के लिए ऐसे–ऐसे तरीके ईजाद किये हैं कि सुनने वाले भी चकित हो उठते हैं। यहां मनरेगा में भ्रष्टाचार इस कदर हाबी हो चुका है कि अमुमन योजनाओं में महज खानापूर्ति करते हुए सरकारी राशि की बंदरबाट कर ली जाती है।
हद तो तब हो जाती है, जब योजनाओं के पैसा हड़पने के चक्कर मे ग्राम सभा की सहमति या बैठक के कार्य शुरू कर दिया जाता हैं और योजना से पैसे निकलते ही कार्यस्थल पर कोई अभिकर्ता अचानक नाम, लागत राशि आदि की बोर्ड लगा डालता है।
रामपुर पंचायत अंतर्गत बोधी बिगहा गांव के महाखुन्दी खंधा में मनरेगा के तहत कुछ ऐसा ही हो रहा है। यहां लाखों लूटने की मंशा से भ्रष्टाचारी पाइन उड़ाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं।
मनरेगा के तहत पईन उड़ाही योजना के तहत मजदूरों को न्यूनतम दो फीट गहरी खुदाई करनी होती है। लेकिन यहां पर मजदूर लोग पईन पराठा को छील दो फीट खुदाई दर्शाने में जी-जान से जुटे हैं।
जानकारों की माने तो ये कार्य पंचायत के वर्तमान मुखिया डेगन गोप और विभागीय अफसरों की खुली सांठगांठ से हो रहा है।
Related articles across the web
Mark Zuckerberg, man of the people, visits assembly line and discovers it’s ‘hard’ Best video games for architecture and design nerds: 13 titles to try now BAIKOH is Not Your Grandma’s Word Game This new women’s clothing brand takes all the guesswork out of shopping for work JUDGE NAPOLITANO Hillary Clinton and the FBI… again Acer’s new Leap Ware fitness watch offers full fitness tracking at a budget After Damascus blasts, Israel intercepts ‘target’ from Syria Talks to avert shutdown near end as Trump bows on Obamacare The 15 highest-paying jobs for people who love to travel Can you help Palaro athlete’s family get home to Kidapawan?