Home देश अमन मार्च कांडः 78 नामजद समेत करीव 5सौ के विरुद्ध केस, 40से...

अमन मार्च कांडः 78 नामजद समेत करीव 5सौ के विरुद्ध केस, 40से उपर गये जेल

“वगैर अनुमति के इंसाफ मार्च द्वारा बिहार शरीफ के गगन दीवान मोहल्ले से अमन मार्च निकाली जा रही थी, उसे पुलिस ने रोक दिया था। इस दौरान उग्र लोगो ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया।  पुलिस जब लोगो को  खदेड़ना शुरू किया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी।”

nalanda police sp
नालंदा के एसपी कुमार आशीष ……………………..

बिहारशरीफ (न्यूज ब्यूरो)। अमन मार्च निकालने के दौरान पुलिस के ऊपर किये गए  पथराव के मामले में नालंदा पुलिस सख्त दिख रही है।

इस मामले में 78 नामजद और पांच सौ से अधिक लोगो के विरुध्द प्राथमिकी दर्ज की गयी है जबकि चालीस से अधिक लोगो को जेल भेजा जा रहा है।

नालंदा एस पी कुमार आशीष ने साफ तौर पर कहा कि जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।

फोटो और वीडियो फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है। जिन जिन उपद्रवकारियों की पहचान होगी, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

अमन मार्च के नाम पर गुंडई करने वाले….जिनमें बच्चों तक का ईस्तेमाल किया गया…

बता दें कि कल वगैर अनुमति के इंसाफ मार्च द्वारा बिहार शरीफ के गगन दीवान मोहल्ले से अमन मार्च निकाली जा रही थी, उसे पुलिस ने रोक दिया था।

इसी से भड़के लोगों ने  पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया। लोगो को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

इस दौरान उग्र लोगो ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया।  पुलिस जब लोगो को  खदेड़ना शुरू किया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।  इस पथराव में कई पुलिस कर्मी और आम लोग जख्मी हो गए थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version