पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Patna Smart City Project) के तहत जीपीओ गोलंबर के पास बन रहा अंडरग्राउंड सब-वे और मल्टी-मॉडल हब अब लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुका है और फरवरी के पहले सप्ताह तक इसे पूरी तरह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
यह परियोजना राज्य का पहला अंडरग्राउंड सब-वे है, जो पूरी तरह से एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा। इसके अलावा इसमें पार्किंग की शानदार व्यवस्था, बस पड़ाव और वेंडिंग जोन जैसे सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इस परियोजना के तहत स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों को भी जगह मिल रही है। जिससे यह क्षेत्र और भी सजीव और व्यवस्थित हो जाएगा।
बिहार का पहला अंडरग्राउंड सब-वे अपनी सुविधाओं और डिज़ाइन में बिल्कुल अलग होगा। इस सब-वे के द्वारा यात्री अब पटना जंक्शन और मेट्रो स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसमें तीन अलग-अलग प्रवेश और निकासी दरवाजे होंगे। पहला मल्टी-मॉडल हब से, दूसरा बुद्धा स्मृति पार्क से और तीसरा मेट्रो स्टेशन से जुड़ा होगा।
इस अंडरग्राउंड सब-वे में यात्रियों के आराम और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। यहां तीन लिफ्ट, छह एस्केलेटर और चार ट्रैवलेटर (चलती सीढ़ियां) की व्यवस्था होगी। इसके अलावा पूरे सब-वे को वातानुकूलित किया जाएगा और इसमें उन्नत फायर सेफ्टी डिवाइस, बेहतर लाइटिंग और एक बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम भी होगा।
यात्रियों के लिए डिस्प्ले सिस्टम, टिकट काउंटर, एटीएम कियोस्क, वाशरूम और पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए आरओ वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था की जाएगी। इ-वाहनों के लिए छह चार्जिंग प्वाइंट भी स्थापित किए जाएंगे।
सब-वे की दीवारों पर एलईडी स्क्रीन लगी होंगी। जिन पर विज्ञापन और महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी। खास बात यह है कि स्विट्जरलैंड के एस्केलेटर और ट्रैवलेटर इस परियोजना में लगे हैं, जो कार्यात्मक और उच्च गुणवत्ता के हैं। एस्केलेटर की लंबाई 440 मीटर है और इसमें दो प्रमुख हिस्से होंगे।
पहले हिस्से की लंबाई 340 मीटर होगी और यह रेलवे स्टेशन से मल्टी-लेवल पार्किंग तक फैला होगा, जो जमीन से साढ़े पांच मीटर नीचे स्थित होगा। दूसरा हिस्सा 100 मीटर लंबा होगा और यह मल्टी-लेवल पार्किंग से जीपीओ के पास जाएगा। इसमें दो लेन होंगे। एक पैदल चलने के लिए और दूसरी में ट्रैवलेटर मशीन लगेगी।
- ऑपरेशन क्लीनअपः बिहार में राशन कार्ड से हटाए गए 1.20 करोड़ फर्जी लाभुक
- LJP (R) नेता के घर ED की रेड, भाई JDU का बाहुबली, भतीजा BJP MLA
- BPSC पेपर लीक विवाद: राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को बताया ‘शर्मनाक’
- अपने रांची आवास का व्यवसायिक इस्तेमाल कर बुरे फंसे महेंद्र सिंह धोनी
- बिहार DGP की बड़ी घोषणाः अब सूबे के 20 फीसदी थानों में महिला SHO तैनात