जरा देखिएदेशबिग ब्रेकिंगबिहारशिक्षा

नालंदाः कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन पर छात्रा की हत्या की प्राथमिकी दर्ज

बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के नालंदा जिला के इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अष्टम वर्ग की छात्रा की मौत के मामले ने अब काफी सनसनीखेज मोड़ ले लिया है।

Nalanda FIR lodged against the warden of Kasturba Gandhi Girls Residential School for murder of a student 2मृतका के पिता खुदागंज थाना के वैरा गांव निवासी रविंद्र चौधरी की शिकायत पर इस्लामपुर थाना में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के प्रभारी वार्डन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या-01/24 में यह भी आरोप है कि वार्डन द्वारा छात्रा की गला दबाकर हत्या की गई है। वार्डन उससे गंदा काम और दुष्कर्म करवाती थी। छात्रा ने इसकी शिकायत अपने माता-पिता से की थी।

दर्ज प्राथमिकी में आगे आरोप है कि वार्डन संगीता कुमारी ने अज्ञात सहयोगियों के साथ मिलकर उसी साक्ष्य को मिटाने की मंशा से गला दबाकर हत्या कर दी गई।

बता दें कि कल देर शाम इस्लामपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अष्टम वर्ग की छात्रा का शव फांसी के फंदा से झूलता पाया गया था।

तब वार्डन संगीता कुमारी का कहना था कि छात्रा ने एक दूसरे छात्रा के साथ किसी बात को लेकर विवाद किया और बाथरुम मे बंद होकर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर उसे किसी तरह बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसी बीच भाकपा माले के बिहारशरीफ प्रभारी पाल बिहारी लाल ने छात्रा की हत्या कर दिए जाने का दावा करते हुए नालंदा जिलाधिकारी से डॉक्टरों की एक बोर्ड बनाकर छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की।

इस घटना के बाद स्कूल की अन्य छात्राएं काफी दहशत में हैं। भाकपा माले की एक टीम ने स्कूल पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। भाकपा माले की टीम में सुखसागर कुमार, शत्रुधन कुमार, उमेश पासबान आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker