23.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    बिहटा में भू-माफियाओं ने रात अंधेरे खेली खून की होली, दो की हत्या, एक गंभीर

    पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क )। राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं ने खूनी होली खेला है। यहाँ दो लोगों की हत्या कर दी गयी है, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जाती हैं।

    In Bihta land mafia played blood holi in the dark night two killed one seriousसूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को  गिरफ्तार किया हैं और अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस छापेमारी जारी हैं।

    खबर है कि  बिहटा थाना के रामबाग स्थित मच्चा स्वामी मठ के समीप किशुनपर गांव निवासी रमेश सिंह के पुत्र राहुल कुमार,राजदेव सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह एवं रमेश्वर सिंह के पुत्र अजीत सिंह अपने नवनिर्मित चारदीवारी की सुरक्षा कर रहे थे कि शनिवार की देर रात अचानक हरवे-हथियार से लैश होकर कई अपराधी पहुंचे और अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दिया।

    इस हमले में राहुल कुमार व प्रदीप कुमार सिंह की मौके वारदात पर ही मौत हो गयी, वहीं अजीत कुमार सिंह गंभीर रुप से जख्मी हुआ हैं। जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया हैं। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गये।

    इस वारदात से बौखलाए ग्रामीण-परिजनों ने बिहटा-पटना मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए उसे जाम कर दिया है और हंगामा मचा रहे हैं।

    1 COMMENT

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!