बिहटा में भू-माफियाओं ने रात अंधेरे खेली खून की होली, दो की हत्या, एक गंभीर

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क )। राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं ने खूनी होली खेला है। यहाँ दो लोगों की हत्या कर दी गयी है, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जाती हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को  गिरफ्तार किया हैं और अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस छापेमारी जारी हैं।

खबर है कि  बिहटा थाना के रामबाग स्थित मच्चा स्वामी मठ के समीप किशुनपर गांव निवासी रमेश सिंह के पुत्र राहुल कुमार,राजदेव सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह एवं रमेश्वर सिंह के पुत्र अजीत सिंह अपने नवनिर्मित चारदीवारी की सुरक्षा कर रहे थे कि शनिवार की देर रात अचानक हरवे-हथियार से लैश होकर कई अपराधी पहुंचे और अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दिया।

इस हमले में राहुल कुमार व प्रदीप कुमार सिंह की मौके वारदात पर ही मौत हो गयी, वहीं अजीत कुमार सिंह गंभीर रुप से जख्मी हुआ हैं। जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया हैं। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गये।

इस वारदात से बौखलाए ग्रामीण-परिजनों ने बिहटा-पटना मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए उसे जाम कर दिया है और हंगामा मचा रहे हैं।

Exit mobile version