आधी आबादीआस-पड़ोसदेशबिग ब्रेकिंग

डीएसपी ने वृंदावन घुमाने के बहाने धर्मशाला में महिला कांस्टेबल संग किया गैंगरेप

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। राजस्थान में आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। अब आलम यह है कि रक्षक ही भक्षक बनने लगे हैं।

कोटा जिले में एक महिला कांस्टेबल ने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और पूर्व सरपंच के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है।

दरअसल, महिला सिपाही ने यह मामला कोटा जिले के बोरखेड़ा थाने में दर्ज कराया है। जहां पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि कोटा ग्रामीण क्षेत्र के निलंबित उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा और बद्री आर्य ने उसके साथ रेप किया है।

दोनों उसे मथुरा और वृंदावन घुमाने का बोलकर ले गए और वहां ले जाकर उसके साथ हैवानियत की।

एसपी डॉ विकास पाठक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जिसमें उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी लगे हुए हैं।

पीड़िता ने बताया कि 12 नवंबर को ट्रेन से मथुरा जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जहां बद्री आर्य ने फोन किया। बद्री आर्य, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बुलाया। वहां बद्री के साथ विजय शंकर शर्मा भी खड़े थे।

विजय शंकर शर्मा डरा धमका कर उसे अपने साथ ट्रेन से मथुरा ले गए। स्टेशन पर स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी मिली। जिसमें बैठकर हम गांव जतीपुरा चले गए। परिक्रमा पूरी करने के बाद वहां से वृंदावन चले गए। वहां धर्मशाला में विजय शंकर ने दुष्कर्म किया।

विजय शंकर के खिलाफ साल 2019 में बोरखेड़ा थाने मे छेड़छाड़ मामला दर्ज हुआ था। मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है।

इससे पहले नयापुरा थाने में भी साल 2017 में एक मामला दर्ज हो चुका है। विजय शंकर शर्मा कोटा ग्रामीण में तैनात थे। ईटावा डिप्टी रहते हुए कुछ समय पहले ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

वहीं दूसरा बद्री आर्य आरोपी पूर्व सरपंच रह चुका है। वह जिला परिषद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। लेकिन इससे पहले उसने यह शर्मनाक वारदात में शामिल हो गया।

खनन मंत्री का संसद में खुलासा, बिहार के सोनो में मिला देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार

सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने वेदांता की छात्रा दीप शिखा को किया सम्मानित

बड़े घाघ निकले मंत्री के भ्रष्ट मृत्युंजय, छापामारी में पोर्न सीडी, कैश, सोने के बिस्किट समेत जानें क्या-क्या मिले

बिग बी के यूनिक वर्ल्ड फैमली ‘बच्चन’ सरनेम का यह है असल राज़ !

बोले सीएम नीतीश- ‘लोगों को बताइए कि कैसे बना बाढ़ बिजली घर’

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker