जरा देखिएदेशबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीतिशिक्षा

BPSC अभ्यर्थियों ने रहमान और खान सर को हाईजैकर्स बता आंदोलन से भगाया

बीपाएससी (BPSC) अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बिहार में युवाओं के गुस्से और सरकारी संस्थानों की जवाबदेही पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। खान सर की उपस्थिति और उसके बाद के विरोध ने आंदोलन को नया मोड़ दे दिया है

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बीते 10 दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन उस समय और अधिक सुर्खियों में आ गया, जब पॉपुलर कोचिंग शिक्षक खान सर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने अभ्यर्थियों का समर्थन किया और आयोग की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए। हालांकि शाम होते-होते स्थिति बदल गई, जब कुछ अभ्यर्थियों ने खान सर पर आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगाया। इसके बाद खान सर और उनके सहयोगी रहमान सर धरना स्थल से लौट गए।

इसके पहले धरनास्थल पर पहुंचे खान सर ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये बच्चे कल के अधिकारी हैं। ये आपके सीनियर होंगे। इनके ऊपर लाठी चलाने से पहले सोचिए। हम आयोग से केवल दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। परीक्षा मुश्किल हो सकती है। लेकिन बच्चों वाले सवाल न पूछे जाएं। हमारे क्लास टेस्ट के सवाल भी इससे कठिन होते हैं।

उन्होंने आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग ने सीसीटीवी फुटेज और सबूत क्यों छिपाए? कई ऐसी बातें सामने आई हैं। जो जांच का विषय हैं। हम सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक इस मामले को लेकर जाएंगे। पहले देश की जीडीपी गिरी। फिर बिहार में पुल गिरा और अब बीपीएससी की साख गिर गई।

हालांकि शाम करीब 4 बजे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कुछ अभ्यर्थियों ने खान सर पर आरोप लगाया कि उन्होंने आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों के बीच असंतोष बढ़ा और खान सर तथा रहमान सर को धरना स्थल छोड़ना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
error: Content is protected !!