23.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023
अन्य

    प्रेम प्रसंग मामले में एक युवती समेत 3 नाबालिग की हत्या कर शव को यूं रेल पटरी पर रख दिया !

    एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। झारखंड प्रदेश के दुमका-रामपुरहाट के बीच रेलपटरी पर आज शनिवार की सुबह एक युवती और दो युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं। इनमें से दो शवों को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पिलर संख्या 144/0, बुचायाम गांव के पास बरामद किया गया है।After killing 3 minors including a girl in a love affair put the dead body on the railway track 1

    खबरों के मुताबिक शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

    मृत युवकों में से एक शिकारीपाड़ा प्रखंड के शहरजोरी गांव का रहने वाला साइमन मरांडी और दूसरा अजय मरांडी है, जबकि युवती शिकारीपाड़ा के दुर्गापुर गांव की रहने वाली अनीता मुर्मू है।

    After killing 3 minors including a girl in a love affair put the dead body on the railway track 2शव मिलने की सूचना पर अगल-बगल के गांवों से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

    मृतक युवकों में से एक का सिर धर से अलग पड़ा था, जबकि दोनों के शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

    अभी तक मौके पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।

    कहीं और हत्‍या कर ट्रैक पर फेंका गया शव: स्‍थानीय लोग मान रहे हैं कि तीनों की हत्‍या कर ट्रैक पर शवों को फेंक हत्‍या को हादसे का रंग देने का प्रयास किया गया है। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

    जानें क्या है लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई की नई एफआईआर,12 आरोपियों में कौन-कौन हैं शामिल

    राबड़ी आवास समेत दिल्ली-पटना में लालू यादव के कुल 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड

    सीटीईटी और बीटीईटी पास सैकड़ों अभ्यर्थियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, सरकार बेपरवाह

    अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 6 बारातियों की मौत, 1 गंभीर

    बिहार पुलिस को मिले 60 नए DSP, बिपुसे की अनुशंसा पर हुई नियुक्ति, देखें सूची

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!