शिक्षादेशबिग ब्रेकिंग

BPSC TRE-3 पेपर लीकः परीक्षा खत्म होने तक मोबाइल नहीं रखने की थी सख्त हिदायत

हजारीबाग (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार अपराध ईकाई की इनपुट पर हजारीबाग पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि पेपर लीक गिरोह के सरगना द्वारा सख्त हिदायत दी गई थी कि कोई भी विद्यार्थी अपने पास मोबाइल नहीं रखेगा।

यही वजह है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए अभ्यर्थियों के पास से एक भी मोबाइल नहीं मिला है। पकड़ी गई कई महिलाएं और युवतियां ऐसी भी हैं, जो एक ही घर की रहने वाली हैं। पकड़े जाने के बाद अब परिजन उसे पुलिस के पास से छुड़ाकर घर ले जाने के लिए परेशान हैं।

उधर, पुलिस को बैंक्वेट हॉल से बड़ी संख्या में आंसर शीट, लैपटॉप, प्रिंटर, ऑरिजनल डॉक्यूमेंट, 50 हजार रुपए कैश और कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं।

कोहिनूर बैंक्वेट हॉल से 70, कर्रा थाना क्षेत्र के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक से 15, पदमा के पास 45, बरही में 90 और दो बसों में सवार अभ्यर्थियों को नगमा टोल प्लाजा के पास से पकड़ा गया है। इन सभी से बिहार एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है।

पटना GRP जवान ने शादी का झांसा देकर झारखंड की छात्रा संग किया दुष्कर्म

बिहार सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के कागजात की पुनः जांच होगी, तब होगी नियुक्ति

दुमका स्पैनिश वुमन गैंगरेप मामले में अबतक 8 आरोपी गिरफ्तार

साहिबगंज में मिला दुनिया का सबसे खतरनाक दुर्लभ प्रजाति का मछली, देखते ही मार दें!

अब KK पाठक का गवर्नर से सीधा पंगा, सभी वीसी और रजिस्ट्रार का वेतन रोका, पूछा क्यों न हो FIR

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker