सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। सरायकेला-खरसांवा जिला अंतर्गत सोनुआ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 16 छात्राओं को फूड पॉइजनिंग हो गया है।
आज शनिवार को विद्यालय की 16 छात्राओं का तबियत उस समय बिगड़ गया, जब वे 9वीं बोर्ड की परीक्षा केंद्र बालक मध्य विद्यालय में परीक्षा देने गयी थी।
इसी बीच अचानक एक के बाद एक लगातार 16 छात्राओं का तबियत बिगड़ने के बाद सोनुआ अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पराव मांझी ने मौके पर पहुँचकर सभी छात्राओं का स्वास्थ्य ईलाज किया। जिसके बाद छात्राओं की तबियत में कुछ सुधार हुआ और वे अपनी परीक्षा लिख पाई।
जानकारी के मुताबिक इन 16 छात्राओं ने शुक्रवार को दिन के समय बना हुआ चिकन रात को खा लिया था, जिससे फूड पॉइजनिंग होने की संभावना जताई जा रही है।
मौके पर बीईईओ नवल किशोर सिंह ने भी परीक्षा केंद्र पहुँचकर बच्चों का हाल जाना, वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मुताबिक छात्राओं में किसी की तबियत गंभीर नहीं थी।
साहिबगंज में मिला दुनिया का सबसे खतरनाक दुर्लभ प्रजाति का मछली, देखते ही मार दें!
अब KK पाठक का गवर्नर से सीधा पंगा, सभी वीसी और रजिस्ट्रार का वेतन रोका, पूछा क्यों न हो FIR
नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर
सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल
बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे