अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      पत्नी प्रेम में पागल युवक यूं सड़क पर बैनर टांग तलाश रहा अपनी किडनी का खरीदार

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। अपनी पत्नी के प्रेम में पागल पति सड़क पर तड़प रहा है। उसके सामने 10 लाख रुपए चुकाने की शर्त रखा गया है। वह चाहता है कि कोई उसकी किडनी खरीद लो और उसकी कीमत 10 लाख रुपए दे दे, ताकि वह अपनी पत्नी को पा सके।

      Wifes crazy young man in love is looking at the street of his kidneyयह मामला बिहार के जिला नालंदा के हरनौत प्रखंड क्षेत्र से जुड़ा है। सीएम नीतीश कुमार भी यहीं के रहने वाले हैं।

      खबरों के मुताबिक राम सोहावन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार कहना है कि दो साल से न तो उसकी पत्नी ससुराल आयी है और न ही ससुराल के परिवार पत्नी से पति को मिलने दे रहे हैं।

      पत्नी को बंधक बनाने के मामले में वह पाटलीपुत्र थाना में आवेदन भी दे चुका है। मगर कई बार चक्कर लगाने के बाद एफआईआर तक दर्ज नहीं की गयी है।

      इस दौरान गांव के लोगों ने दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया। बावजूद, सास और साला राजी नहीं हुए।

      युवक के अनुसार उसकी सास पत्नी को भेजने के बदले 10 लाख रुपए की मांग कर रही है। रकम नहीं देने पर तलाक दिलवा दूसरी जगह शादी करने की बात कह रही है। यह रकम देने में युवक असमर्थ है।

      इसीलिए वह “ब्लैकमेलर सास ससुर पत्नी व साला की वजह से किडनी बिकाऊ है” का बैनर टांग कर भटक रहा है, ताकि वह उसकी कीमत से अपनी पत्नी को पा सके।

       

      कांग्रेस ने सबको चौंकाया: दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया पंजाब का नया कप्तान
      भाजपा को बड़ा झटका, अब तृणमूल कांग्रेस के हुए बाबुल सुप्रियो
      मुश्किल में ‘कोविड हीरो’ सोनू सूद, लगे 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप
      चर्चित यौन शोषण मामले में मंत्री पुत्र सांसद प्रिंस राज के साथ चिराग पासवान पर दर्ज हुई एफआईआर
      पटना की बहादुर बिटिया तन्नु, दोनों हाथ नहीं, लेकिन पैरों से खुद गढ़ रही तकदीर !

       

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!