अन्य
    Wednesday, March 26, 2025
    37.1 C
    Patna
    अन्य

      एक कोचिंग टीचर की रंगरेलियों से तंग पत्नी ने छात्रा संग अश्लील वीडियो किया वायरल

      नवादा (INR)। नवादा के नटराज सिनेमा हालॅ के समीप संचालित राज केमेस्ट्री कोचिंग सेंटर के नवीन कुमार नामक एक टीचर अपने स्टूडेंट संग प्रेम प्रसंग से इस कदर अजीज आ गई कि उसने कि कोचिंग सेंटर के अंदर ही बनाये गये सेक्स संबंध को वायरल कर दिया।

      अब उस वीडियो को टीचर ने ही बाद में छात्रा को ब्लैकमेल करने के लिये बनाया था या फिर उस अवैध संबंध से उब कर उसकी पत्नी ने ही जुगाड़ भिड़ाया था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

      कहा जाता है कि नवीन अभी उस छात्रा को परीक्षा दिलाने के बहाने बनारस गया हुआ है। इसी बीच नवीन की पत्नी ने गुस्से मे आकर वाट्सअप पर अनेक लोगों को शेयर कर दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

      इस मामले में अभी दो वीडियो वायरल दिख रहे हैं। उसमें वीडियो होली के समय का दिखता है और दूसरा हाल फिलहाल का। वायरल दोनों वीडियो अलग अलग छात्रा दिख रही है।

      उक्त दोनों वीडियो के वायरल होने के बाद आम लोगों ने कोचिंग में हंगामा शुरु कर दिया। जिसकी सूचना पाकर नवादा के डीएम और एससपी सदलबल पहुंचे और मामले की पड़ताल करते हुये स्थिति को नियंत्रित किया।

      फिर प्रशासन ने कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। इस मामले को लेकर लोगों में काफी शर्मिंदगी के साथ आक्रोश देखा जा रहा है।

      जुड़ी खबरें

      error: Content is protected !!