Home कला-संस्कृति जैकी श्राफ और आयुष्मान खुराना के साथ जल्द आ रहा है सनी...

जैकी श्राफ और आयुष्मान खुराना के साथ जल्द आ रहा है सनी देओल की बॉर्डर-2

0
Sunny Deol's Border 2 is coming soon with Jackie Shroff and Ayushmann Khurrana
Sunny Deol's Border 2 is coming soon with Jackie Shroff and Ayushmann Khurrana

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। ‘मैं वापस आऊंगा…ये मेरा वादा है…’ बॉर्डर फिल्म में 27 साल पहले सनी देओल ने जो वादा उसके पूरे होने का वक्त आ गया है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद फाइनली बॉर्डर-2 का अनाउसमेंट हो गया है।

सनी देओल ने खुद सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी अपने फैन्स को दी है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। बॉर्डर-2 के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं।

सनी देओल ने ट्वीट किया है, एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बॉर्डर 21 साथ में बॉर्डर-2 अनाउंसमेंट क्लिप है। इस पर दर्शकों के कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं।

सनी की बहन एशा देओल ने ढाई किलो के हाथ के इमोजी के साथ, बुरी नजर से बचाने वाला इमोजी बनाया है। एक ने लिया है, पूरा बॉक्स ऑफिस फटने वाला है क्योंकि एक्शन किंग फिर से तबाही मचाने आ रहा है। कई दर्शक सनी देओल की देशभक्ति वाली फिल्म आने से एक्साइटेड हैं।

सनी देओल की फिल्म गदर-2 हिट होने के बाद से दर्शक बॉर्डर-2 के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट्स के हवाले से कई बार फिल्म से जुड़े अपडेट्स आ चुके हैं। खबरें थीं कि इसमें आयुष्मान खुराना भी होंगे।

अब सनी देओल ने फिलहाल फिल्म का आना कन्फर्म कर दिया है। कास्ट और रिलीज डेट अभी भी सस्पेंस है। पुराने इंटरव्यूज में सनी देओल बता चुके हैं कि साल 2015 में इस बारे में बात चली थी। उस वक्त सनी देओल की फिल्म फ्लॉप हो रही थीं तो बॉर्डर-2 पर विचार बंद कर दिया ।

अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा

जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स

इंडिया ने झारखंड चुनाव आयोग से निशिकांत दुबे को लेकर की गंभीर शिकायत

शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version