पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को 15 जून तक बद रखने का आदेश दिया है। 16 जून रविवार का दिन है और 17 जून को बकरीद की छुट्टी है। इसीलिए अब सभी सरकारी स्कूल अब 18 जून को खुलेंगे।
बताया जाता है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 जून तक राज्य के अनेक स्थानों में उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की सूचना दी गयी है।
उक्त सूचना के आलोक में निदेशालय ने यह आदेश जारी करते हुए 11 जून से 15 जून तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
इस दौरान सभी विद्यालयों के बच्चों समेत शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे। इस आदेश पर बिहार शिक्षा विभाग के सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।
अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें
शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने
सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट