देशबोलती तस्वीरें

अब आदित्यपुर का बचपन भी लीलने लगा सफेद जहर, वायरल हुआ वीडियो

जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड सूबे के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर ब्राउन शुगर का हॉट स्पॉट बन चुका है। यहाँ आदित्यपुर का बचपन भी अब उसकी गिरफ्त से अछूता नहीं रहा।

1इन दिनों एक चिंताजनक वीडियो पूरे कोल्हान क्षेत्र में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 3-4 छोटे-छोटे बच्चे नशा करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आदित्यपुर “बी” रोड का है, जो मुस्लिम बस्ती से सटा हुआ है।

खबरों के मुताबिक ब्राउन सुगर जैसे सफेद जहर यहीं से पूरे कोल्हान के अलावे ओड़िसा और बंगाल तक पहुंचाया जा रहा है।

जमशेदपुर हो या चाईबासा हर जगह से पकड़ में आनेवाले ब्राउन शुगर कारोबारी का कनेक्शन आदित्यपुर के इस मुस्लिम बस्ती से जुड़ना भी कम चिंता का विषय नहीं है।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे नशे में इस बात से बेफिक्र होकर झूम रहे हैं कि उनकी गतिविधयां कैमरे में कैद हो रही है।

हैरानी की बात तो यह है कि ब्राउन शुगर की आदी अब युवतियां भी हो रहीं हैं और इसके कारोबारी ऑन कॉल इसकी डिलीवरी कर रहे हैं।

सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने वेदांता की छात्रा दीप शिखा को किया सम्मानित

बड़े घाघ निकले मंत्री के भ्रष्ट मृत्युंजय, छापामारी में पोर्न सीडी, कैश, सोने के बिस्किट समेत जानें क्या-क्या मिले

बिग बी के यूनिक वर्ल्ड फैमली ‘बच्चन’ सरनेम का यह है असल राज़ !

खेत में काम कर रहे किसान दंपति पर मधुमक्खियों का हमला, हालत गंभीर

बोले सीएम नीतीश- ‘लोगों को बताइए कि कैसे बना बाढ़ बिजली घर’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker