रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) ने नीट में हुई धांधली की जांच तेज कर दी है। वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG paper leak) मामले में बवाल लगातार जारी है। इस मामले की तार अब झारखंड से भी जुड़ गया है। दरअसल, नीट पेपर लीक मामले में ईओयू ने देवघर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
ईओयू का मानना है कि नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार इन सभी का बड़ा हाथ हो सकता है। गिरफ्तार सभी लोगों से ईओयू पूछताछ करते हुए यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि पेपर लीक मामले में इनका क्या रोल रहा है।
बता दें कि ईओयू ने देवघर के सिंटू कुमार, रांची स्थित कांके के रहने वाले अभिषेक कुमार और उसके पिता के साथ समस्तीपुर के अनुराग यादव, दानापुर पटना के आयुष कुमार, गया के शिवनंदन के कुमार को गिरफ्तार किया है।
नीट पेपर लीक मामला सिकंदर यादवेंद्र ने पूछताछ के दौरान किया बड़ा खुलासाः गिरफ्तार आरोपी सिकंदर यादवेंद्र ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि 30-32 लाख में उसने नीतीश कुमार और अमित आनंद से नीट पेपर खरीदे थे। जिसके बाद सिकंदर ने रांची के अभिषेक कुमार, दानापुर पटना के आयुष कुमार, समस्तीपुर के अनुराग यादव, गया के शिवनंदन कुमार को 40-40 लाख रुपए में पेपर बेचा था।
इतना ही नहीं इन चारों परीक्षार्थियों को नीट परीक्षा से एक रात पहले 4 मई को पटना के रामकृष्णा नगर में रातभर पेपर रटवाया गया था।
पुलिस ने अभिषेक को पिता संग किया गिरफ्तारः नीट में हुई धांधली की पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में रांची से भी मामले के जुड़ने की बात सामने आई है।
दरअसल पटना पुलिस ने रांची कांके रोड के ब्लॉक चौक इलाके में रहने वाले अवधेश कुमार को उनके बेटे के साथ गिरफ्तार किया है। अवधेश कुमार पर यह आरोप है कि उसने अपने बेटे को परीक्षा में पास करने के लिए संबंधित व्यक्ति को पैसे दिए थे।
बता दें कि पटना पुलिस ने जब अवधेश कुमार और उसके बेटे को गिरफ्तार किया तो उसका कबूलनामा भी सामने आया है, जिसमें अवधेश कुमार ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया है कि अपने बेटे को पास करने के लिए 40 लख रुपए में डील हुई थी और 1 साल पहले एसबीआई रांची का ‘ब्लैंक’ चेक सिकंदर नाम के व्यक्ति को दिया गया था।
- Anti Paper Leak Law: एंटी पेपर लीक कानून लागू, 10 साल तक कैद,1 करोड़ तक जुर्माना
- E-Shikshakosh portal app: 25 जून से यूं उपस्थिति दर्ज करेंगे शिक्षक
- 28 जून को बिहार के मात्र दो जिलों में होगी प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा
- अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
- जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स