देशबिग ब्रेकिंगबिहारशिक्षा

NEET UG-2024 question paper leak: चिंटू और मुकेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी CBI

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नीट यूजी-2024 प्रश्न पत्र लीक (NEET UG-2024 question paper leak) मामले में जेल में बंद दो अभियुक्तों को एक सप्ताह का रिमांड पर लेकर सीबीआई सघन पूछताछ में जुट गई है। इस दौरान सीबीआई की टीम को कई अहम सुराग मिल रहे हैं।

सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की अदालत ने सीबीआइ के आवेदन पर सुनवाई के बाद रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था। विशेष अदालत ने जेल में बंद अभियुक्त चिंटू उर्फ बलदेव और मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए 27 जून से चार जुलाई तक के लिए सीबीआई को सौंपे जाने का आदेश आदर्श केंद्रीय कारागार बेऊर जेल के अधीक्षक को दिया था।

अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि दोनों अभियुक्तों की चिकित्सकीय जांच करने के बाद उनसे पूछताछ की जायेगी। सीबीआई पूछताछ के बाद चिकित्सकीय जांच कराकर चार जुलाई को दिन के 11 बजे तक कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर देना है।

बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले में पटना के शास्त्री नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 358/2024 के आधार पर 23 जून को प्राथमिकी आरसी 224/2024 को भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 406, 407, 408 और 409 के तहत दर्ज की है और मामले का अनुसंधान अपने हाथ में ले लिया है। विशेष अदालत में यह मामला आरसी 6 ई/2024 के रूप में दर्ज किया गया है।

चिंटू ने ही अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र का रटवाया था उत्तरः चिंटू और मुकेश को देवघर से इओयू की टीम ने गिरफ्तार किया था। प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को प्रश्न पत्र किसी प्रोफेसर के माध्यम से आया था।

इसके बाद प्रश्न पत्र को मेडिकल स्टूडेंट से हल करवाया गया और उसे चिंटू के व्हाट्सएप पर भेजा गया। चिंटू ने उसका प्रिंट निकाला और खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में रहे 30 अभ्यर्थियों को रटवाया था।

मुकेश को भी प्रश्न पत्र एवं उत्तर के संबंध में पूरी जानकारी थी। क्योंकि चिंटू व मुकेश एक ही ग्रुप के हैं। इन दोनों को इओयू ने एक साथ देवघर से गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker